ETV Bharat / city

विधानसभा में गूंजेगा शास्त्रीनगर दुष्कर्म मामला, कटारिया बोले- 4 महीने में 47 फीसदी बढ़े अपराध - कांग्रेस

शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले को भाजपा नेता अब विधानसभा में उठाएंगे. इस मामले पर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के घर पर चर्चा की और असामाजिक तत्वों के उन्माद से पीड़ित लोगों से भी जानकारी जुटाई. जिसके बाद मामले को विधानसभा में उठाने का निर्णय किया गया.

शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले को विधानसभा में उठाएंगे भाजपा नेता
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 5:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. इसी मामले पर चर्चा के लिए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक आदि भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के घर पर जुटे. यहां सभी नेताओं ने पीड़ित लोगों से जानकारी जुटाई.

इसके बाद मामले को विधानसभा में उठाने का निर्णय किया. भीड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा जिन लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. वह लोग भी मोहन लाल गुप्ता के घर पहुंचे. लोगों ने आरोप लगाया की असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आधार पर उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़े और चोट भी पहुंचाई. भीड़ में मौजूद कई लोगों के पास हथियार भी थे. इसके बाद भाजपा नेता ने कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से भी मामले को लेकर बातचीत की.

शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले को विधानसभा में उठाएंगे भाजपा नेता

पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मामले में पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने संवेदनशील रवैया नहीं अपनाया. मामले में अपराधी चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने का की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस को मामले में मुख्य अपराधी को पकड़ने के साथ ही उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार बनने के बाद पिछले चार महीने में अपराधों में 47 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री गहलोत के खुद के गृह जिले में 38 फीसदी अपराध बढ़ा है.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को जेल के शिकंजों के पीछे होना ही चाहिए. अब तक इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है. पुलिस की मामले की तह तक जाने में कोई रुचि नहीं है. राठौड़ ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को 5 लाख रुपये देना और मासूम बच्ची को कुछ नहीं देना. इस तरह के दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए. पीड़ित की कोई जाति-धर्म नहीं होता है. भाजपा इस मामले को विधानसभा में उठाएगी.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. इसी मामले पर चर्चा के लिए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक आदि भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के घर पर जुटे. यहां सभी नेताओं ने पीड़ित लोगों से जानकारी जुटाई.

इसके बाद मामले को विधानसभा में उठाने का निर्णय किया. भीड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा जिन लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. वह लोग भी मोहन लाल गुप्ता के घर पहुंचे. लोगों ने आरोप लगाया की असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आधार पर उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़े और चोट भी पहुंचाई. भीड़ में मौजूद कई लोगों के पास हथियार भी थे. इसके बाद भाजपा नेता ने कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से भी मामले को लेकर बातचीत की.

शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले को विधानसभा में उठाएंगे भाजपा नेता

पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने मामले में पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने संवेदनशील रवैया नहीं अपनाया. मामले में अपराधी चाहे किसी भी धर्म का हो, उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने का की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस को मामले में मुख्य अपराधी को पकड़ने के साथ ही उन्माद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार बनने के बाद पिछले चार महीने में अपराधों में 47 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री गहलोत के खुद के गृह जिले में 38 फीसदी अपराध बढ़ा है.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को जेल के शिकंजों के पीछे होना ही चाहिए. अब तक इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है. पुलिस की मामले की तह तक जाने में कोई रुचि नहीं है. राठौड़ ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को 5 लाख रुपये देना और मासूम बच्ची को कुछ नहीं देना. इस तरह के दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए. पीड़ित की कोई जाति-धर्म नहीं होता है. भाजपा इस मामले को विधानसभा में उठाएगी.

Intro:जयपुर। शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले के बाद अब बीजेपी ने इस पर सियासत शुरू कर दी है। इसी मामले को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के घर जुटे। दुष्कर्म मामले पर चर्चा करने के लिए पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक आदि मोहनलाल गुप्ता के घर पहुंचे। यहां पांची नेताओं ने मामले की पूरी जानकारी ली। भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने जिन लोगों की गाड़ियों के शीशे तोड़े थे उन लोगों से भी भाजपा नेताओं ने बात कर पूरी जानकारी जुटाई। भाजपा नेताओं ने निर्णय किया है कि वह शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले को विधानसभा में उठाएंगे।


Body:जिन लोगो की गाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी, थे, वे भी मोहन लाल गुप्ता के घर पहुंचे थे उन्होंने शिकायत की कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आधार पर उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़े कई लोगों को चोट भी पहुंचाई। लोगों ने आरोप लगाया कि भीड़ में मौजूद कई लोगों के पास हथियार भी थे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह होगी कि दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा जाए।
एक घायल ने भी पूरी आपबीती भाजपा नेता को सुनाई कि किस तरह से भीड़ ने कांच तोड़े और उन पर पत्थर फेंककर हमला किया। इसके बाद भाजपा नेता ने कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से बात की और उनसे मिलने शास्री नगर थाने में आए यहां भाजपा नेताओं की कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दुष्कर्म मामले को लेकर बातचीत हुई।


Conclusion:पूर्व गृहमंत्री लालचंद कटारिया ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि यहां पुलिस ने संवेदनशील रवैया नहीं अपनाया और जब अस्पताल से भीड़ को खदेड़ा तो वह गलियों में उन्माद मचाते और गाड़ियों के शीशे तोड़ती हुई निकल गयी।
उन्होंने यह भी कहा कि मामले का अपराधी चाहे हिंदू हो या मुसलमान हो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने का की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस को चाहिए कि वह मुख्य अपराधी को पकड़े साथ ही जिन लोगों ने उन्माद फैलाया है उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें ताकि क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित हो सके। जिन लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे हैं, उनके नुकसान की भरपाई निश्चित रूप से होनी चाहिए। कटारिया ने कहा कि भीड़ को जिसने भी उन्माद फैलाने के लिए प्रेरित किया उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह का अपराध होना सरकार की विफलता है उन्होंने कहा जब से नई सरकार बनी है तब से 47% अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमने 12% महिलाओं के अपराध घटाई थे और यह भी कहा कि मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री अशोक गहलोत के खुद के गृह जिले जोधपुर में 38% अपराध बढा है आज उन्हें देखने वाला और सुनने वाला कोई नहीं है।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौर ने कहा कि शास्त्री नगर की दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी को जेल के शिकंजों के पीछे होना ही चाहिए । उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है पुलिस की मामले की तह तक जाने में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कहा की दुष्कर्म पीड़िता को 5 लाख रुपये देना और एक मासूम बच्ची जिसके साथ 22 जून को दुष्कर्म हुआ था उसे कुछ नहीं दिया गया तो यह दोहरे मापदंड नहीं होनी चाहिए। पीड़ित की कोई जाति कोई धर्म नहीं होता। राठौड़ ने कहा कि यह मामला भाजपा विधानसभा में भी उठाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.