जयपुर. महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान जारी है. इस राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी ने एनसीपी के अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार होंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनने के साथ ही देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी जयपुर में भी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब प्रदेश के बीजेपी नेता आक्रामक मुद्रा में है. यही वजह है कि मालवीय नगर से विधायक और बीजेपी नेता कालीचरण सर्राफ ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरीके से बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई है, यह एक स्थिर सरकार होगी और पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बीच शिवसेना की जो स्थिति हुई है वो ठीक वैसी ही जैसी मारवाड़ी में कहावत है कि 'आधी छोड़ पूरी को धावे और पूरी मिले न आधी पावे' यह स्थिति शिवसेना की हुई है.
पढ़ें- महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
कालीचरण ने कहा कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का सपना लिए बैठे थे, लेकिन उनका सपना सपना ही रह गया. सर्राफ ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद को ढूंढते रहे और वहां पर बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जनता के जनादेश का अपमान किया है. जनता ने उन्हें बहुमत दिया था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री का पद चाहिए थे. इसलिए वह अपने लालच में लगे रहे.
उधर, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अभी भी और भी कुछ मिलावट बाकी है वह भी जल्द पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक संपर्क में है, सब मिलकर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी शरद पवार और उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें शरद पवार कह रहे थे कि बहुमत साबित होने पर अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. आहूजा ने कहा कि उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि यह जनादेश के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि सरकार मजबूत सरकार बनी है जो पूरे 5 साल रहेगी.