जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी का जन्मदिन पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. यही कारण है कि जन्म दिवस के मौके पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों के पांव पानी से धोकर आशीर्वाद लिया तो वहीं अपनी जन्म दिवस को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए रक्तदान शिविर भी लगवाया.
जयपुर के सिविल लाइंस स्थित केशव नगर सामुदायिक केंद्र में लगाए गए इस रक्तदान शिविर में करीब 200 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्त मुहैया कराया.
यह भी पढ़ें : बीजेपी में मंडल स्तर पर सोशल इंजीनियरिंग में फिट युवाओं को मिलेगी संगठन की कमान
वहीं कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने अपने जन्मदिवस पर बनवाए गए विशेष केक को भी काटा तो वहीं सैनी को शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी से जुड़े कई नेता और विधायक भी पहुंचे.
हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं सैनी, लेकिन जयपुर में मनाया जन्मदिवस
अशोक सैनी हनुमानगढ़ के भादरा के रहने वाले हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने जन्म दिवस राजधानी जयपुर में मनाया और यह बात ही भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही. क्योंकि अक्सर, नेताओं में जिस क्षेत्र के व्यक्ति का जन्मदिवस होता है, वहीं मनाया जाता है. लेकिन अशोक सैनी ने जयपुर में इसे सेलिब्रेट किया. मतलब पार्टी मुख्यालय और आला नेताओं को इस जन्म दिवस कार्यक्रम के जरिए अपनी सियासी शक्ति का अहसास भी कराया गया.