जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने एक बार फिर प्रदेश कि गहलोत सरकार की अस्थिरता को लेकर बड़ा बयान दिया है. अरुण सिंह ने कहा है कि गहलोत सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करे, ये प्रदेश की जनता चाहती (Arun Singh claims public want Gehlot govt removal) है. सिंह ने कहा मौजूदा सरकार में प्रदेश में जंगलराज है, जिससे जनता परेशान है. इसीलिए भाजपा के देशभर के प्रमुख नेता यहां मंथन और चिंतन के लिए आ रहे हैं.
जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंह ने 19 से 21 मई तक जयपुर में होने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और महामंत्रियों की बैठक की जानकारी (BJP Mahamanthan in Jaipur) दी. साथ ही यह भी कहा कि यह आयोजन राजस्थान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सिंह ने कहा कि आज राजस्थान अपराध और महिला उत्पीड़न में नंबर वन है. ऐसे में जब बीजेपी से जुड़े राष्ट्रीय नेता यहां मंथन के लिए उठेंगे, तो राजस्थान के मौजूदा परिस्थितियों पर भी चिंतन होगा. सिंह ने कहा कि कांग्रेस लीडर लेस पार्टी बन चुकी है. सिंह ने कहा कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल और जाखड़ साहब जैसे दो दिग्गज पार्टी छोड़ कर चले गए इस बात का सबूत है.