जयपुर. कोरोना संकट के बीच बुधवार को हुई कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, भाजपा सत्कार प्रकोष्ठ संयोजक अजय धांधिया ने लॉकडाउन पार्ट 3 में शुरू की गई शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की है.
दरअसल, बुधवार को वीसी के जरिए चर्चा कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई, लेकिन इससे परेशान भाजपा के नेता हो रहे हैं. अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सोनिया गांधी को ये भी बता देते हैं कि राजस्थान में केंद्र की मोदी सरकार की मदद से इस संकट के काल में कितनी सहायता मिली और प्रदेश सरकार ने अपने कोष से इतना खर्च किया.
पढ़ेंः सोनिया और राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य के ताजा हालातों का लिया फीडबैक
कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार की बातें की हैं, वो राजनीति की सामान्य मर्यादाओं के खिलाफ है. कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र और राज्यों को मिलकर इस से लड़ना होगा. लेकिन मुख्यमंत्री का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्र को कटघरे में खड़ा करना और अपने को सर्वश्रेष्ठ बतान, मुख्यमंत्री की कमजोर मानसिकता को दर्शाता है. साथ ही, चतुर्वेदी ने अपील की है कि, ये समय राजनीति का नहीं, बल्कि सबको साथ में लेकर चलने का है. ताकि कोरोना महामारी से चल रही जंग जीती जा सके.
पढ़ेंः उदयपुर में दूसरे दिन भी मजदूरों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन, 1186 श्रमिक लेकर बिहार हुई रवाना
मध्य प्रदेश की तर्ज पर बंद रखे शराब की दुकान...
वहीं, लॉकडाउन 3 के दौरान प्रदेश में खुली शराब की दुकानों को लेकर सियासत गर्म हो गई है. शराब की दुकानों के बाहर उमड़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए अब भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धांधिया ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में शराब की दुकान बंद रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, शराब की दुकानों पर जिस तरह भीड़ उमड़ रही है, उसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही है. जिससे कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ सकता है.