जयपुर. हिंदू और हिंदुत्व को लेकर पिछले दिनों आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान (Rahul Gandhi Hindu and Hindutva statement) के बाद अब प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हिंदुत्व की नई परिभाषा गढ़ दी. धारीवाल ने कहा हिंदुत्ववादी कट्टरवाद लेकिन हिंदू धर्म तो मखमली है. धारीवाल के इसी बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार (BJP hits back at Dhariwal) किया है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती ने कहा है कि धारीवाल की उम्र हो गई है, जिसके चलते वो बहकने लगे हैं. मेवाती ने कहा कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी के पद चिन्हों पर ही चल रहे हैं. कुछ राहुल गांधी को ना तो हिंदू की जानकारी है और न ही हिंदुत्व की.
पढ़ें: वसुंधरा राजे की सक्रियता दे रही कई राजनीतिक संकेत, मेवाड़ के बाद अन्य जिलों में जुटे समर्थक
यही स्थिति अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की भी हो रही है. मेवाती ने कहा जिस विषय की जानकारी ना हो, उस पर बयान नहीं देना चाहिए. मेवाती ने कहा कि जिस तरह इंसान और इंसानियत होती है, उसी तरह हिंदू और हिंदुत्व है, लेकिन कांग्रेस नेता अब इसकी भी नई परिभाषा गढ़ने लगे हैं.