जयपुर. भरतपुर स्थित सिमको कंपनी को षडयंत्र पूर्वक हड़पने के प्रयास मामले में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई ने 3 सदस्यी कमेटी बनाई है. यह कमेटी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रदेश नेतृत्व को सौंप देगी.
कमेटी में विधायक और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा को शामिल किया गया है. रामलाल शर्मा ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर इस कमेटी का गठन किया गया है. शर्मा के अनुसार सिमको कंपनी भरतपुर की जीवनदायिनी रही है.
क्षेत्र में दशकों से रह रहे परिवारों को बिना मुआवजा के बेदखल किया जा रहा है. स्थानीय विद्यालय को प्रशासन की सहमति से बंद कर दिया गया है. जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और अध्ययन के लिए छोटे बच्चों को दूर के स्थान पर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
पढ़ेंः SPECIAL: मानव सभ्यता विकास की साक्षी 'रॉक पेंटिंग' का रंग पड़ रहा फीका, धीरे-धीरे हो रही गायब
शर्मा के अनुसार प्रशासन की इस अनदेखी से स्थानीय निवासियों में भयंकर रोष है. शर्मा ने बताया कि पूर्व में स्थानीय नेताओं, व्यापार संघ और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गैरकानूनी जन विरोधी कार्रवाई के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. शर्मा ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से ये गंभीर प्रकृति का मामला है और लोकहित में निष्पक्ष जांच किया जाना बेहद जरूरी है.