जयपुर. मिशन 2023 में जुटी भाजपा के लिए संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से जुलाई माह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला (BJP engaged in Mission 2023) है. जुलाई में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से लेकर सबसे छोटी इकाई बूथ की मजबूती तक के लिए कई बड़े काम होंगे. वही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण के नाम पर पार्टी से जुड़े तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी भी एक जाजम पर भी जुटकर मिशन 2023 के लिए महामंथन करेंगे.
हैदराबाद में 2 और 3 जुलाई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें देशभर से भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे. कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय टीम के साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. कार्यसमिति की इस बैठक में राजस्थान से भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर सहित एक दर्जन वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा संगठनात्मक विषय पर चर्चा और मंथन होगा. साथ ही जिन प्रदेशों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उसको लेकर भी आला नेताओं की ओर से रणनीतिक रूप से चर्चा होगी. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के सिलसिले में भी रणनीति और रोडमैप तैयार किया जाएगा.
पढ़ें:Joshi Vs Shekhawat On Twitter: ERCP और फोन टैपिंग मामले को लेकर ट्विटर पर भिड़े महेश जोशी और शेखावत
52 हजार बूथ में से कमजोर बूथ पर होंगे ये कार्य: पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान हाथ में लिया है. जिसके तहत देशभर में भाजपा के लिहाज से कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं. राजस्थान की बात की जाए तो जुलाई माह में पार्टी से जुड़े सांसद ही नहीं, बल्कि बीजेपी पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी संगठन स्तर पर कमजोर बूथ की मजबूती के लिए धरातल पर उतरेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इन बूथों को भाजपा की दृष्टि से मजबूत करेंगे. राजस्थान में अत्यंत कमजोर बूथों की संख्या करीब 6000 है. आगामी 31 जुलाई तक बीजेपी बूथ मैनेजमेंट कार्यक्रम के तहत इन्हें पार्टी की दृष्टि से मजबूत बनाएगी.
सिरोही में 10 से 12 जुलाई तक होगा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर: जुलाई माह में ही राजस्थान भाजपा सिरोही में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगी. 10 जुलाई से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर पार्टी के प्रदेश से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदेश स्तरीय इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान भाजपा का संगठनात्मक रूप से मंथन होगा. जिसमें से मिशन 2023 के लिए अमृत निकलने की उम्मीद है.