जयपुर. शिवाजी महाराज और उनके वीर योद्धा तानाजी मालूसरे के चित्रण से जुड़ी फिल्म तानाजी को राजस्थान में भी टैक्स फ्री करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार से मांग की है कि जिस तरह से दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को राजस्थान में टैक्स फ्री किया गया है. उसी तरह तानाजी फिल्म को भी टैक्स फ्री किया जाए.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि वीर मराठा योद्धा तानाजी की वीरता से जुड़ी यह फिल्म भारत के इतिहास के स्वर्णिम युग को दर्शाती है, कि किस तरह भारत के वीर योद्धाओं ने मुगल आक्रांताओं के खिलाफ युद्ध किया और उन्हें पराजित किया. भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के लोग चाहते हैं कि यह फिल्म भी सरकार टैक्स फ्री करें.
पढ़ेंः भारत में छोटे उपक्रमों को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेजन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है और वहां भाजपा सरकार थी. अब प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं.