जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए गहलोत सरकार को मास्टर प्लान बनाना चाहिए. गहलोत सरकार डेंगू की रोकथाम में विफल रही है. पूरे प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिला स्तर हालात बहुत ज्यादा खराब है.
उन्होंने कहा कि डेंगू ने चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेके. लोन में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है. डेंगू से निपटने में सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जांचों की सुविधा नहीं है. निजी अस्पताल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का बढ़ेगा दायरा, CHC और PHC सेंटर होंगे मजबूत
दाधीच ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के निजी अस्पताल इलाज करने में आनाकानी कर रहे हैं. राज्य सरकार डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या का सही आंकड़ा छुपा रही है. समय रहते यदि राज्य सरकार ने पुख्ता इंतेजाम नहीं किए तो भविष्य में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाएगी. वर्तमान में निजी अस्पतालों में बढ़ते मरीजो की संख्या से मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. राज्य सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.