ETV Bharat / city

डेंगू से निपटने में गहलोत सरकार फेल, मास्टर प्लान बनाए राज्य सरकार : मुकेश दाधीच

राज्य में डेंगू के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा ने गहलोत सरकार पर डेंगू की रोकथाम में विफल रहने का आरोप लगाया है. राजधानी जयपुर से लेकर जिला मुख्यालय पर मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, लेकिन गहलोत सरकार का ध्यान सिर्फ सियासी संकट से निपटने में है.

bjp on gehlot government
प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:35 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए गहलोत सरकार को मास्टर प्लान बनाना चाहिए. गहलोत सरकार डेंगू की रोकथाम में विफल रही है. पूरे प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिला स्तर हालात बहुत ज्यादा खराब है.

उन्होंने कहा कि डेंगू ने चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेके. लोन में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है. डेंगू से निपटने में सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जांचों की सुविधा नहीं है. निजी अस्पताल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का बढ़ेगा दायरा, CHC और PHC सेंटर होंगे मजबूत

दाधीच ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के निजी अस्पताल इलाज करने में आनाकानी कर रहे हैं. राज्य सरकार डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या का सही आंकड़ा छुपा रही है. समय रहते यदि राज्य सरकार ने पुख्ता इंतेजाम नहीं किए तो भविष्य में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाएगी. वर्तमान में निजी अस्पतालों में बढ़ते मरीजो की संख्या से मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. राज्य सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए गहलोत सरकार को मास्टर प्लान बनाना चाहिए. गहलोत सरकार डेंगू की रोकथाम में विफल रही है. पूरे प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिला स्तर हालात बहुत ज्यादा खराब है.

उन्होंने कहा कि डेंगू ने चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेके. लोन में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है. डेंगू से निपटने में सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जांचों की सुविधा नहीं है. निजी अस्पताल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का बढ़ेगा दायरा, CHC और PHC सेंटर होंगे मजबूत

दाधीच ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के निजी अस्पताल इलाज करने में आनाकानी कर रहे हैं. राज्य सरकार डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या का सही आंकड़ा छुपा रही है. समय रहते यदि राज्य सरकार ने पुख्ता इंतेजाम नहीं किए तो भविष्य में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाएगी. वर्तमान में निजी अस्पतालों में बढ़ते मरीजो की संख्या से मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं. राज्य सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.