जयपुर. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार से बेमौसम हुई बरसात से हताहत किसानों को जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है. सांसद दीया कुमारी ने इस संबंध में सीएम अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.
-
जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में हम किसान भाईयों के साथ है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान सरकार संज्ञान लेते हुए ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की अविलंब गिरदावरी करवाए और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दे । pic.twitter.com/tNtTafnCSX
">जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में हम किसान भाईयों के साथ है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 16, 2020
राजस्थान सरकार संज्ञान लेते हुए ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की अविलंब गिरदावरी करवाए और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दे । pic.twitter.com/tNtTafnCSXजयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में हम किसान भाईयों के साथ है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 16, 2020
राजस्थान सरकार संज्ञान लेते हुए ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की अविलंब गिरदावरी करवाए और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दे । pic.twitter.com/tNtTafnCSX
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान 15 नवंबर को हुई प्रदेश के कई जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की ओर आकर्षित किया था. पूनिया ने किसानों को हुए नुकसान की जल्द ही मुआवजे के रूप में भरपाई करने की मांग भी की थी. इसके बाद अब भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आपदा काल में तुरंत गिरदावरी कराने और संबंधित किसानों को मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई तेज करने की मांग की है.
-
प्रदेश के कई जिलों में भारीबारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।हम प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में अन्नदाताओं के साथ है।राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि ओलावृष्टि प्रभावितक्षेत्रों में गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/LOj6M9sMVJ
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के कई जिलों में भारीबारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।हम प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में अन्नदाताओं के साथ है।राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि ओलावृष्टि प्रभावितक्षेत्रों में गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/LOj6M9sMVJ
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) November 16, 2020प्रदेश के कई जिलों में भारीबारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।हम प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में अन्नदाताओं के साथ है।राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि ओलावृष्टि प्रभावितक्षेत्रों में गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/LOj6M9sMVJ
— Ramlal Sharma (@ramlalsharmabjp) November 16, 2020
पढ़ें- जयपुर में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठूरन...माउंट आबू में पारा पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस पर
रामलाल शर्मा ने सरकार से की ये मांग...
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने भी ट्वीट पर किसानों की पीड़ा की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. रामलाल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हम प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में अन्नदाताओं के साथ हैं. उन्होंने गहलोत सरकार से आग्रह किया कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें.