जयपुर. राजस्थान में सत्ता के सियासी संग्राम के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया है. शाम 4:15 बजे विधायकों की दूसरी खेप भी जैसलमेर के लिए होटल फेयरमाउंट से रवाना हो गई. इसी बीच सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है कि मंत्री राजधानी जयपुर में ही रहेंगे और यहीं पर सचिवालय में अपना काम निपटाएंगे.
हालांकि, कहा जा रहा है कि मंत्री भी आगे आने वाली 3 दिन की छुट्टियों में जयपुर में नहीं रहेंगे, बल्कि विधायकों के साथ जैसलमेर में ही रहेंगे. ईटीवी भारत से शुक्रवार को विधायकों के वापस लौट जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने खास बातचीत में कहा कि जितने भी विधायक शुक्रवार को जैसलमेर गए हैं, सब अपनी स्वेच्छा से गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां भी सभी अपनी स्वेच्छा से थे.
पढ़ें- जयपुर से जैसलमेर पहुंचे 48 कांग्रेसी विधायक...बसों से लाया गया होटल सूर्यगढ़
रघु शर्मा ने कहा कि सभी विधायक अपने घरों पर भी जा रहे थे, लेकिन हम अपनी एकता तो प्रदर्शित करेंगे. जब भाजपा हर देश में एक के बाद एक सरकार गिरा रही है और राजस्थान में भी यही प्रयास चल रहा है तो हम उसे पूरा नहीं होने देंगे. हमारी एकजुटता दिखाना हमारा अधिकार है.
'सरकार सचिवालय में बैठकर काम कर रही है'
शर्मा ने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है, वह सचिवालय में बैठकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री सचिवालय जा रहे हैं और मैं भी कोरोना की लगातार मीटिंग ले रहा हूं. राजस्थान के कोरोना को लेकर पैरामीटर हमारे सामने हैं, लेकिन इस बीच भाजपा के मंसूबों को हम यहां कामयाब नहीं होने देंगे और मेजॉरिटी साबित करेंगे.
'भाजपा के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है'
वहीं, विधायकों के जैसलमेर जाने पर भाजपा की चुटकी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के बोलने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बकवास करने की आदत पड़ गई है. राजस्थान की जनता देख रही है कि भाजपा के जो बयान रोजाना सामने आ रहे हैं, उसे यह साफ पता लग रहा है कि इस षड्यंत्र के पीछे भाजपा ही है.
'सरकार गिराने के पीछे भाजपा का षड्यंत्र है'
रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा के बयान से यही साबित होता है कि सरकार गिराने के पीछे भाजपा का षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र होगा तो फ्लोर टेस्ट अपने आप ही हो जाएगा, जब सदन में बैठते हैं तो अपने आप ही संख्या सामने आ जाती है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ तो अभी भी बहुमत है और हाउस में भी बहुमत रहेगा. शर्मा ने कहा कि हमारे विधायकों में से एक भी विधायक जाने वाले नहीं हैं.
'भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है'
वहीं, खरीद-फरोख्त को लेकर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी की स्थिति बता रहे थे कि भाजपा सरकार गिराने के लिए किसी भी लिमिट तक जा सकती है. लेकिन भाजपा महाराणा प्रताप की इस धरती पर किसी को खरीद नहीं सकेगी और जो विधायक आज कांग्रेस के साथ हैं, वह कांग्रेस के ही साथ रहेंगे.