जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव की कार्य योजना तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी को राजसमंद की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें : राहुल जी को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत
इस प्रकार लगाए चुनाव पर्यवेक्षक...
सुजानगढ़ (चूरू) - गुलाबचंद कटारिया (नेता प्रतिपक्ष), सीपी जोशी (सांसद)
सहाड़ा (भीलवाड़ा) - राजेंद्र राठौड़ (उपनेता प्रतिपक्ष), मदन दिलावर (प्रदेश महामंत्री)
राजसमंद - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी
वल्लभनगर (उदयपुर) - केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर
गृह जिला छोड़कर तैनात किए चुनाव पर्यवेक्षक...
चारों विधानसभा सीटों पर लगाए गए चुनाव पर्यवेक्षकों को अपने मूल गृह जिले से दूर रखा गया है. मसलन गुलाबचंद कटारिया उदयपुर संभाग से आते हैं, लेकिन यहां उदयपुर जिले में आने वाले वल्लभनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को जिम्मेदारी दी है. वहीं, संभाग में आने वाले राजसमंद जिले की राजसमंद सीट पर चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी को सौंपी गई है. इसी तरह प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का गृह जिला चूरू है, जहां सुजानगढ़ सीट पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन इस सीट पर बतौर चुनाव पर्यवेक्षक उदयपुर संभाग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को जिम्मेदारी दी है.
यह होगा चुनाव पर्यवेक्षक का काम...
चुनाव पर्यवेक्षक संबंधित क्षेत्र में पार्टी के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आगामी चुनाव की सफल कार्य योजना तैयार करेंगे.