जयपुर. प्रदेश भाजपा ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजकों को तैनात कर दिया है. अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजकों की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है. अब आगामी 23 जून को संभाग और जिला प्रभारी सह प्रभारियों की जयपुर में कार्यशाला होगी, जिसमें हर जिले के लिए नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि हर जिले की आबादी को देखकर ही लक्ष्य दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर शहर को मिलेगा.
अभियान के लिए जयपुर संभाग में रामहेत यादव को संयोजक जबकि मनीष पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भरतपुर संभाग में जवाहर सिंह बेडम, कोटा में हेमराज मीणा को संयोजक बनाया गया है. वहीं उदयपुर संभाग में दिनेश भट्ट को संयोजक जबकि सुशील कटारा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है. इसी तरह जोधपुर संभाग में नरेंद्र कच्छावा को संयोजक और महेंद्र बोहरा को सह संयोजक बनाया गया है. बीकानेर संभाग में कैलाश मेघवाल जबकि अजमेर संभाग में देवीशंकर भूतड़ा को संयोजक जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जयपुर शहर में पुनित करनावट को संयोजक जबकि हरीश शर्मा और रघुनाथ नरेड़ी को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है.