ETV Bharat / city

भाजपा ने सदस्यता अभियान के बनाए जिला संयोजक और प्रभारी, 23 जून को दिया जाएगा टारगेट - जिला संयोजक

प्रदेश भाजपा ने सदस्यता अभियान के लिए जिला व संभाग संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है. जिसके बाद 23 जून को राजधानी में होने वाली कार्यशाला में हर जिला और संभाग संयोजकों को नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजकों की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है.

भाजपा ने सदस्यता अभियान के बनाए जिला संयोजक और प्रभारी
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 5:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश भाजपा ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजकों को तैनात कर दिया है. अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजकों की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है. अब आगामी 23 जून को संभाग और जिला प्रभारी सह प्रभारियों की जयपुर में कार्यशाला होगी, जिसमें हर जिले के लिए नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि हर जिले की आबादी को देखकर ही लक्ष्य दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर शहर को मिलेगा.

भाजपा ने सदस्यता अभियान के बनाए जिला संयोजक और प्रभारी

अभियान के लिए जयपुर संभाग में रामहेत यादव को संयोजक जबकि मनीष पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भरतपुर संभाग में जवाहर सिंह बेडम, कोटा में हेमराज मीणा को संयोजक बनाया गया है. वहीं उदयपुर संभाग में दिनेश भट्ट को संयोजक जबकि सुशील कटारा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है. इसी तरह जोधपुर संभाग में नरेंद्र कच्छावा को संयोजक और महेंद्र बोहरा को सह संयोजक बनाया गया है. बीकानेर संभाग में कैलाश मेघवाल जबकि अजमेर संभाग में देवीशंकर भूतड़ा को संयोजक जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जयपुर शहर में पुनित करनावट को संयोजक जबकि हरीश शर्मा और रघुनाथ नरेड़ी को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजकों को तैनात कर दिया है. अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजकों की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है. अब आगामी 23 जून को संभाग और जिला प्रभारी सह प्रभारियों की जयपुर में कार्यशाला होगी, जिसमें हर जिले के लिए नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि हर जिले की आबादी को देखकर ही लक्ष्य दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर शहर को मिलेगा.

भाजपा ने सदस्यता अभियान के बनाए जिला संयोजक और प्रभारी

अभियान के लिए जयपुर संभाग में रामहेत यादव को संयोजक जबकि मनीष पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह भरतपुर संभाग में जवाहर सिंह बेडम, कोटा में हेमराज मीणा को संयोजक बनाया गया है. वहीं उदयपुर संभाग में दिनेश भट्ट को संयोजक जबकि सुशील कटारा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है. इसी तरह जोधपुर संभाग में नरेंद्र कच्छावा को संयोजक और महेंद्र बोहरा को सह संयोजक बनाया गया है. बीकानेर संभाग में कैलाश मेघवाल जबकि अजमेर संभाग में देवीशंकर भूतड़ा को संयोजक जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जयपुर शहर में पुनित करनावट को संयोजक जबकि हरीश शर्मा और रघुनाथ नरेड़ी को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया है.

Intro:सदस्यता अभियान के लिए भाजपा ने बनाया जिला व संभाग संयोजक और सह संयोजक 23 जून को हर जिला और संभाग संयोजको को दिया जाएगा नए सदस्य बनाने का टारगेट आबादी के लिहाज से जयपुर शहर को मिलेगा सबसे अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर (इंट्रो एंकर) 6 जुलाई से शुरू होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर संयोजक और सह संयोजको को तैनात किया गया है। अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संयोजक और सह संयोजको की जिम्मेदारी जिले और संभाग स्तर पर सौंपी है। अब आगामी 23 जून को संभाग और जिला प्रभारी सह प्रभारियों की जयपुर में कार्यशाला होगी जिसमें हर जिले के लिए नए सदस्य बनाने का टारगेट सौंपा जाएगा। माना जा रहा है कि हर जिले की आबादी को देखकर ही ये लक्ष्य दिया जाएगा। ऐसे में प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जयपुर शहर को मिलेगा। अभियान के लिए जयपुर संभाग में रामहेत यादव को संयोजक जबकि मनीष पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह भरतपुर संभाग में जवाहर सिंह बेडम,कोटा में हेमराज मीणा को संयोजक बनाया गया है। वहीं उदयपुर संभाग में दिनेश भट्ट को संयोजक जबकि सुशील कटारा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है। इसी तरह जोधपुर संभाग में नरेंद्र कच्छावा को संयोजक और महेंद्र बोहरा को सह संयोजक बनाया गया है। बीकानेर संभाग में कैलाश मेघवाल जबकि अजमेर संभाग में देवीशंकर भूतड़ा को संयोजक जिम्मेदारी दी गई है। वही जयपुर शहर में पुनित करनावट को संयोजक जबकि हरीश शर्मा और रघुनाथ नरेड़ी को सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है। (Edited vo pkg-bjp sadasyata sanyojak)


Body:(Edited vo pkg-bjp sadasyata sanyojak)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.