ETV Bharat / city

जयपुरः मानसागर झील पर 6 और 7 फरवरी को होगा पक्षी मेले का आयोजन, देशभर से पक्षी विशेषज्ञ लेंगे भाग - 23वां इंडियन बर्डिंग फेयर

जयपुर में 6 और 7 फरवरी को मानसागर झील पर 23वां इंडियन बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पक्षी मेले में पक्षी विशेषज्ञ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे.

japur news, rajasthan news, Mansagar lake
मानसागर झील पर 6 और 7 फरवरी को होगा पक्षी मेले का आयोजन
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:28 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 6 और 7 फरवरी को मानसागर झील पर 23वां इंडियन बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाएगा. जिसका शुभारंभ 6 फरवरी को किया जाएगा. गुलाबी नगरी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पक्षी मेले में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चो और पक्षी प्रेमी भाग लेंगे.

मानसागर झील पर 6 और 7 फरवरी को होगा पक्षी मेले का आयोजन

बता दें, कि पक्षी मेले में पक्षी विशेषज्ञ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे. स्कूली बच्चों और सैलानियों को दूरबीन के जरिए कई प्रकार की प्रजातियों के पक्षियों को दिखाया जाएगा. पक्षी मेले में पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा. दूरबीन के जरिए बच्चों को पक्षी दिखाकर उनकी पहचान करना भी सिखाया जाएगा. हर साल यह पक्षी मेला खास उद्देश्य को समर्पित होता है.

पढ़ेंः Special: जयपुर के रंग में नजर आईं यूनेस्को महानिदेशक, नमस्ते कर किया सभी का अभिवादन

दो दिवसीय इस पक्षी मेले में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले 84 से अधिक प्रजातियों के जलीय पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. पक्षी मेले में आने वाले स्कूली बच्चों को दूरबीन से पक्षी दिखाकर उनके बारे में जानकारियां भी दी जाएगी. इस पक्षी मेले में देश भर के कई पक्षी विशेषज्ञ भी भाग लेंगे.

पढ़ेंः जयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग

पक्षी मेले के दौरान जलीय पक्षियों के संरक्षण पर ओपन एयर सेशन, क्विज, पेंटिंग्स, टैटू सहित कई गतिविधियां भी की जाएगी. विद्यार्थियों के बॉडी पर पक्षियों के टैटू बनाकर पक्षी संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. 23 सालों से लगातार टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से इस पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है. पक्षी मेले में जयपुर जू के साथ विदेशी संगठनों का भी सहयोग मिलता है. वहीं, पहली बार इस पक्षी मेले का आयोजन 1997 में शुरू हुआ था. इसके बाद लगातार हर साल पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है. पक्षी मेले के आयोजन से मानसागर का जीर्णोद्धार भी हुआ है. यहां पर अब विदेशी पक्षी भी प्रवास पर आने लगे हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में 6 और 7 फरवरी को मानसागर झील पर 23वां इंडियन बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाएगा. जिसका शुभारंभ 6 फरवरी को किया जाएगा. गुलाबी नगरी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पक्षी मेले में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चो और पक्षी प्रेमी भाग लेंगे.

मानसागर झील पर 6 और 7 फरवरी को होगा पक्षी मेले का आयोजन

बता दें, कि पक्षी मेले में पक्षी विशेषज्ञ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे. स्कूली बच्चों और सैलानियों को दूरबीन के जरिए कई प्रकार की प्रजातियों के पक्षियों को दिखाया जाएगा. पक्षी मेले में पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा. दूरबीन के जरिए बच्चों को पक्षी दिखाकर उनकी पहचान करना भी सिखाया जाएगा. हर साल यह पक्षी मेला खास उद्देश्य को समर्पित होता है.

पढ़ेंः Special: जयपुर के रंग में नजर आईं यूनेस्को महानिदेशक, नमस्ते कर किया सभी का अभिवादन

दो दिवसीय इस पक्षी मेले में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले 84 से अधिक प्रजातियों के जलीय पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. पक्षी मेले में आने वाले स्कूली बच्चों को दूरबीन से पक्षी दिखाकर उनके बारे में जानकारियां भी दी जाएगी. इस पक्षी मेले में देश भर के कई पक्षी विशेषज्ञ भी भाग लेंगे.

पढ़ेंः जयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग

पक्षी मेले के दौरान जलीय पक्षियों के संरक्षण पर ओपन एयर सेशन, क्विज, पेंटिंग्स, टैटू सहित कई गतिविधियां भी की जाएगी. विद्यार्थियों के बॉडी पर पक्षियों के टैटू बनाकर पक्षी संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. 23 सालों से लगातार टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से इस पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है. पक्षी मेले में जयपुर जू के साथ विदेशी संगठनों का भी सहयोग मिलता है. वहीं, पहली बार इस पक्षी मेले का आयोजन 1997 में शुरू हुआ था. इसके बाद लगातार हर साल पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है. पक्षी मेले के आयोजन से मानसागर का जीर्णोद्धार भी हुआ है. यहां पर अब विदेशी पक्षी भी प्रवास पर आने लगे हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में 6 और 7 फरवरी को मानसागर झील पर 23 वा इंडियन बर्डिंग फेयर आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 6 फरवरी को किया जाएगा। गुलाबी नगरी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पक्षी मेले में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चो और पक्षी प्रेमी भाग लेंगे।



Body:पक्षी मेले में पक्षी विशेषज्ञ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे। स्कूली बच्चों और सैलानियों को दूरबीन के जरिए कई प्रकार की प्रजातियों के पक्षियों को दिखाया जाएगा। पक्षी मेले में पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण का भी संदेश दिया जाएगा। दूरबीन के जरिए बच्चों को पक्षी दिखाकर उनकी पहचान करना भी सिखाया जाएगा हर साल यह पक्षी मेला खास उद्देश्य को समर्पित होता है। दो दिवसीय पक्षी मेले में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले 84 से अधिक प्रजातियों के जलीय पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। पक्षी मेले में आने वाले स्कूली बच्चों को दूरबीन से पक्षी दिखाकर उनके बारे में जानकारियां भी दी जाएगी। इस पक्षी मेले में देश भर के कई पक्षी विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।
पक्षी मेले के दौरान जलीय पक्षियों के संरक्षण पर ओपन एयर सेशन, क्विज, पेंटिंग्स, टैटू सहित कई गतिविधियां भी की जाएगी। विद्यार्थियों के बॉडी पर पक्षियों के टैटू बनाकर पक्षी संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। 23 सालों से लगातार टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से इस पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है। पक्षी मेले में जयपुर जू के साथ विदेशी संगठनों का भी सहयोग मिलता है।




Conclusion:पहली बार इस पक्षी मेले का आयोजन 1997 में शुरू हुआ था। इसके बाद लगातार हर साल पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है। पक्षी मेले के आयोजन से मानसागर का जीर्णोद्धार भी हुआ है। यहां पर अब विदेशी पक्षी भी प्रवास पर आने लगे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.