जयपुर. श्याम नगर थाना इलाके में एलिवेटेड रोड से नीचे गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक नरेंद्र हनुमानगढ़ का रहने वाला था. जो यहां अमेजॉन कंपनी में काम करता था. मृतक निर्माण नगर से अजमेर पुलिया की तरफ से मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस दौरान श्याम नगर सब्जी मंडी के पास उसकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गई.
पढ़ें: फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. जानकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर रेलिंग से टकराकर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल 40 फीट नीचे गिर गई. घटना के बाद युवक को लोगों ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की मौत हो गई.
मृतक के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर उसके दोस्त भी आ रहे थे. तभी मृतक पीछे आ रहे अपने दोस्तों को देखने लग गया. जिससे मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और मोटरसाइकिल एलिवेटेड रोड के डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर में दो जगह पर हुई हत्याओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. मानसरोवर और बगरू थाना इलाके में दो हत्याओं के मामले सामने आ चुके हैं. बगरू थाना इलाके में एक बोरे में बंद युवती की लाश मिली थी. मृतक युवती के हाथ पर 4 स्टार बने हुए मिले हैं. वहीं मानसरोवर थाना इलाके में एक खाली प्लॉट में युवक का शव बरामद हुआ. मृतक के हाथ पर रणवीर सिंह लिखा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मानसरोवर थाना इलाके में युवक की हत्या करके शव खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बगरू थाना इलाके में शव को बोरे में बंद करके फेंक दिया गया था. पहचान छुपाने के लिए युवती के चेहरे को भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया था. पुलिस दोनों शव की शिनाख्त करने क्या प्रयास कर रही है.
बगरू इलाके में मिली डेड बॉडी के दाएं हाथ पर 4 स्टार वाला टैटू बना हुआ है. कान में पीले रंग की बाली पहनी हुई है. गले में काले रंग का धागा बंधा हुआ है और एक अंगूठी भी पहनी हुई है. दोनों हाथ और पैरों की अंगुलियों के नाखूनों पर नेल पॉलिश लगी हुई है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.
मानसरोवर इलाके में मिले युवक के शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. मुंह और नाक से भी खून निकला हुआ था. शव से 500 मीटर की दूरी पर एक मैरिज गार्डन के पास युवक का एक जूता बरामद हुआ है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
तीन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना लगातार जारी है. एबीवीपी कार्यकर्ता प्रमोटी छात्रों को पांच फीसदी बोनस अंक, पीजी में सीट बढ़ाने और नॉन कॉलेजिएट छात्रों से विमर्श शुल्क नए लेने की मांग को लेकर एक सप्ताह से धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार रात को एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों में भिड़ंत भी हो गई थी. धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला कर दिया गया था. जिसमें कार्यकर्ताओं को चोटें आई.
एबीवीपी की ओर से एनएसयूआई को जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एनएसयूआई के 3 छात्रों को गिरफ्तार किया है.