जयपुर. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसे (Bikaner express derailed) में अब तक 9 लोगों की मौत और कई सवारियों के घायल होने की खबर है. गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ.
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में करीब 1400 सवारी सवार थे. इसमें राजस्थान के करीब 500 से अधिक यात्री सवार थे.
बता दें, ट्रेन में राजस्थान से करीब 1400 यात्री सवार हुए थे. इसमें बीकानेर से 247 जो हादसे के दौरान 191 यात्री सवार थे. जयपुर से 686 यात्री बैठे थे, जिसमें 564 यात्री हादसे के दौरान मौजूद थे. इसी तरह राजस्थान के जोधपुर सहित अन्य जिलों से यात्री सवार हुए थे. वहीं, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर 1050 यात्रियों को मौके से रवाना कर दिया. स्पेशल ट्रेन में करीब 850 यात्री राजस्थान के शामिल हैं. फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है.
सीएम ने दो मंत्रियों को बंगाल जाने के दिए निर्देश...
जलपाईगुड़ी क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में हुए बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश से मंत्री भंवर सिंह भाटी और गोविंद राम मेघवाल (बागडोगरा एयरपोर्ट) पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे और राज्य सरकार की तरफ से कोऑर्डिनेट करेंगे.
घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है. बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है.
-
Saddened to know about the loss of lives, when bogies of Bikaner-Guwahati Express got derailed in West Bengal. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they remain strong to bear this loss. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened to know about the loss of lives, when bogies of Bikaner-Guwahati Express got derailed in West Bengal. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they remain strong to bear this loss. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 13, 2022Saddened to know about the loss of lives, when bogies of Bikaner-Guwahati Express got derailed in West Bengal. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they remain strong to bear this loss. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 13, 2022
ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. बता दें कि सीएम ममता कोविड-19 से उपजे हालातों को लेकर आयोजित मीटिंग में पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी हुई थीं. घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है.
वहीं, प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है. APDJ control hotline numbers: Rly : 050 34666, BSNL : 03564 255190
बीकानेर- 0151 2208222
जयपुर 0141 2725942, 2201567
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मृतक के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने पर लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. वे इस नुकसान को सहन करने के लिए मजबूत बने रहें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.
-
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 13, 2022पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 13, 2022
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर मृतक के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.