ETV Bharat / city

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का बड़ा बयान, आदेश वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे - jaipur news

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और मुस्लिम विधायक सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे. अमीन कायमखानी ने कहा कि 2 सितंबर और 5 सितंबर को जारी आदेश को शिक्षा मंत्री एकदम सही बता रहे थे, उस आदेश को वापस ले लिया गया है.

jaipur news, jaipur hindi news
राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का बड़ा बयान
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और मुस्लिम विधायक सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे. अमीन कायमखानी ने कहा कि 2 सितंबर और 5 सितंबर को जारी आदेश को शिक्षा मंत्री एकदम सही बता रहे थे, उस आदेश को वापस ले लिया गया है.

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का बड़ा बयान

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ अमीन कायमखानी ने यह भी कहा कि बंद कमरे में सरकार से जो वार्ता हुई, उसको भी सार्वजनिक किया जाए. मुख्यमंत्री और सरकार इस मुलाकात के बारे में बयान जारी करें. अमीन कायमखानी ने कहा कि उर्दू तालीम को लेकर जिस तरह से प्रदेश भर में आंदोलन चल रहा था. उस आंदोलन को हाईजैक करने के लिए ही यह आदेश वापस लिया गया है, यह आदेश वापस लेकर उस आंदोलन को कमजोर किया गया है.

उन्होंने कहा कि उर्दू तालीम को लेकर बंद कमरे में सरकार के साथ जो बातचीत की गई है, उसमें उर्दू विशेषज्ञ को शामिल नहीं किया गया. यदि उर्दू तालीम को लेकर कोई वार्ता हो रही है तो उसमें उर्दू विशेषज्ञ और आंदोलनकारियों को साथ में लेना चाहिए था. आदेश को वापस लेने के अलावा भी हमारी कई मांगे थी. उन्होंने कहा कि उर्दू तालीम की कक्षा 1 से 5 तक की स्कूले 32 थी, जो घटकर 6 ही रह गयी.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का धरना जारी, अवकाश नहीं लेने पर बनी सहमति

उर्दू स्कूलों में किताबे तक मुहैया नहीं कराई जा रही. रीट की 31 हजार पदों के लिए भर्ती की जा रही है. कायमखानी ने कहा कि रीट की भर्ती में लिए 5 हजार उर्दू शिक्षक लेवल प्रथम और 5 हजार उर्दू शिक्षक लेवल द्वितीय के लिए भी भर्ती की भी हमारी मांग थी. यह प्रावधान रीट भर्ती में किया जाना था. इस तरह से 10 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए थी. अमीन कायमखानी ने मांग की कि गलत आदेश जारी करने के संबंध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

आदेश तो वापस ले लिया गया है, लेकिन अन्य मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यदि यह मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 2 सितंबर और 5 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया था और उस आदेश के तहत कक्षा 6 से 8 तक में तृतीय भाषा के रूप में उर्दू सिंधी और पंजाबी भाषा को समाप्त कर दिया गया था. केवल तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत को ही पढ़ाने के लिए कहा गया था. इस आदेश के खिलाफ राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ लगातार आंदोलन कर रहा है.

जयपुर. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और मुस्लिम विधायक सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे. अमीन कायमखानी ने कहा कि 2 सितंबर और 5 सितंबर को जारी आदेश को शिक्षा मंत्री एकदम सही बता रहे थे, उस आदेश को वापस ले लिया गया है.

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का बड़ा बयान

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ अमीन कायमखानी ने यह भी कहा कि बंद कमरे में सरकार से जो वार्ता हुई, उसको भी सार्वजनिक किया जाए. मुख्यमंत्री और सरकार इस मुलाकात के बारे में बयान जारी करें. अमीन कायमखानी ने कहा कि उर्दू तालीम को लेकर जिस तरह से प्रदेश भर में आंदोलन चल रहा था. उस आंदोलन को हाईजैक करने के लिए ही यह आदेश वापस लिया गया है, यह आदेश वापस लेकर उस आंदोलन को कमजोर किया गया है.

उन्होंने कहा कि उर्दू तालीम को लेकर बंद कमरे में सरकार के साथ जो बातचीत की गई है, उसमें उर्दू विशेषज्ञ को शामिल नहीं किया गया. यदि उर्दू तालीम को लेकर कोई वार्ता हो रही है तो उसमें उर्दू विशेषज्ञ और आंदोलनकारियों को साथ में लेना चाहिए था. आदेश को वापस लेने के अलावा भी हमारी कई मांगे थी. उन्होंने कहा कि उर्दू तालीम की कक्षा 1 से 5 तक की स्कूले 32 थी, जो घटकर 6 ही रह गयी.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का धरना जारी, अवकाश नहीं लेने पर बनी सहमति

उर्दू स्कूलों में किताबे तक मुहैया नहीं कराई जा रही. रीट की 31 हजार पदों के लिए भर्ती की जा रही है. कायमखानी ने कहा कि रीट की भर्ती में लिए 5 हजार उर्दू शिक्षक लेवल प्रथम और 5 हजार उर्दू शिक्षक लेवल द्वितीय के लिए भी भर्ती की भी हमारी मांग थी. यह प्रावधान रीट भर्ती में किया जाना था. इस तरह से 10 हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए थी. अमीन कायमखानी ने मांग की कि गलत आदेश जारी करने के संबंध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

आदेश तो वापस ले लिया गया है, लेकिन अन्य मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यदि यह मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 2 सितंबर और 5 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया था और उस आदेश के तहत कक्षा 6 से 8 तक में तृतीय भाषा के रूप में उर्दू सिंधी और पंजाबी भाषा को समाप्त कर दिया गया था. केवल तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत को ही पढ़ाने के लिए कहा गया था. इस आदेश के खिलाफ राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ लगातार आंदोलन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.