ETV Bharat / city

दोगुना मुनाफा देने के नाम पर लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो शातिर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में करधनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन सिस्टम के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी में निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी (Fraud Case in Jaipur) करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के आईटीआई मास्टरमाइंड समेत दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जयंत विश्वास और गजेंद्र सिंह यादव हैं. आरोपी जयंत विश्वास हैदराबाद का और गजेंद्र सिंह झुंझुनू का रहने वाला है.

Big Fraud Exposed in Jaipur
अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने ठगी की एक हैरान (Crime in Jaipur) करने वाली घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने देश भर में मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर देशभर में 5000 से ज्यादा लोगों को अपना ग्राहक बनाया और उन्हें निवेश करने के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा दिया.

इसी मकसद से आरोपियों ने राजस्थान के जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया. कुछ समय बाद दोनों बदमाश कंपनी को बंद कर (Cheating in the Name of Giving Double Profit) लोगों के करोड़ों रुपये समेटे और यहां से रफूचक्कर हो गए. ठगी का पता लोगों को उस वक्त चला जब वह कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें ताला जड़ा हुआ मिला. इस पर कालवाड रोड रहने वाली विनोद कंवर ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया.

पढ़ें : Fraud Case in Jaipur : iPhone बेचने के नाम पर चाइनीज मोबाइल थमा रहे साइबर ठग, दो छात्रों को बनाया निशाना

शिकायत के तहत आरोपियों ने 25 दिन में दोगुना मुनाफा देने के नाम पर झांसा देते हुए परिवादी और उसके साथियों से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी कर ली. करधनी थाने में आरोपियों के खिलाफ 6 अन्य लोगों ने भी मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की और उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कंपनी का रिकॉर्ड, कंप्यूटर, रुपये गिनने की मशीन और दस्तावेज बरामद किए हैं.

ऋचा तोमर ने क्या कहा...

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद में भी ठगी के तीन मामले दर्ज हैं. आरोपी जयंत मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और आईटी एक्सपर्ट है. आरोपी विश्वास ने साल 2016 में हैदराबाद में यह कंपनी खोली थी. उसके बाद जयपुर, जोधपुर में भी कंपनी खोली और लोगों को झांसा देते हुए अपना शिकार बनाया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों ने राजधानी जयपुर में लोगों को 25 दिन में दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर ठगी की थी. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है.

पढ़ें : Cyber Fraud in Jaipur: शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, परिचित बनकर पूर्व आईएएस डीबी गुप्ता की पुत्रवधु से 80 हजार ठगे थे

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने ठगी की एक हैरान (Crime in Jaipur) करने वाली घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने देश भर में मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोलकर देशभर में 5000 से ज्यादा लोगों को अपना ग्राहक बनाया और उन्हें निवेश करने के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा दिया.

इसी मकसद से आरोपियों ने राजस्थान के जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर करोड़ों रुपये का निवेश करा लिया. कुछ समय बाद दोनों बदमाश कंपनी को बंद कर (Cheating in the Name of Giving Double Profit) लोगों के करोड़ों रुपये समेटे और यहां से रफूचक्कर हो गए. ठगी का पता लोगों को उस वक्त चला जब वह कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें ताला जड़ा हुआ मिला. इस पर कालवाड रोड रहने वाली विनोद कंवर ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया.

पढ़ें : Fraud Case in Jaipur : iPhone बेचने के नाम पर चाइनीज मोबाइल थमा रहे साइबर ठग, दो छात्रों को बनाया निशाना

शिकायत के तहत आरोपियों ने 25 दिन में दोगुना मुनाफा देने के नाम पर झांसा देते हुए परिवादी और उसके साथियों से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी कर ली. करधनी थाने में आरोपियों के खिलाफ 6 अन्य लोगों ने भी मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की और उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कंपनी का रिकॉर्ड, कंप्यूटर, रुपये गिनने की मशीन और दस्तावेज बरामद किए हैं.

ऋचा तोमर ने क्या कहा...

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद में भी ठगी के तीन मामले दर्ज हैं. आरोपी जयंत मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और आईटी एक्सपर्ट है. आरोपी विश्वास ने साल 2016 में हैदराबाद में यह कंपनी खोली थी. उसके बाद जयपुर, जोधपुर में भी कंपनी खोली और लोगों को झांसा देते हुए अपना शिकार बनाया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों ने राजधानी जयपुर में लोगों को 25 दिन में दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर ठगी की थी. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है.

पढ़ें : Cyber Fraud in Jaipur: शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, परिचित बनकर पूर्व आईएएस डीबी गुप्ता की पुत्रवधु से 80 हजार ठगे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.