ETV Bharat / state

पदोन्नति डीपीसी की मांग को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी और ऑनलाइन काउंसलिंग सहित अनेक मांगों को लेकर धरना

मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना
मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 6:53 PM IST

बीकानेर : शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं. मंत्रालयिक कर्मचारियों के खाली पदों के बावजूद शिक्षा विभाग में लंबे समय-समय से डीपीसी नहीं होने के चलते कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है. मंत्रालय कर्मचारियों की डीपीसी और ऑनलाइन काउंसलिंग सहित अनेक मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना लगातार नौवें दिन भी जारी रहा.

किया सद्बुद्धि यज्ञ : शिक्षा विभागीय मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि धरनास्थल पर राज्य सरकार और शिक्षा प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है. इस दौरान कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान, समसा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मूकबधिर स्कूल के मंत्रालयिक कर्मचारी लगातार धरने में पहुंच रहे हैं और नौवें दिन भी बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सचिवालय कूच करने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई धक्का-मुक्की

निदेशक से की वार्ता : धरने के बाद कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मुलाकात की और अपना मांग रखी. इस दौरान निदेशक ने मामले को लेकर सरकार स्तर पर बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

बीकानेर : शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं. मंत्रालयिक कर्मचारियों के खाली पदों के बावजूद शिक्षा विभाग में लंबे समय-समय से डीपीसी नहीं होने के चलते कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है. मंत्रालय कर्मचारियों की डीपीसी और ऑनलाइन काउंसलिंग सहित अनेक मांगों को लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना लगातार नौवें दिन भी जारी रहा.

किया सद्बुद्धि यज्ञ : शिक्षा विभागीय मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि धरनास्थल पर राज्य सरकार और शिक्षा प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है. इस दौरान कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान, समसा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मूकबधिर स्कूल के मंत्रालयिक कर्मचारी लगातार धरने में पहुंच रहे हैं और नौवें दिन भी बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सचिवालय कूच करने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुई धक्का-मुक्की

निदेशक से की वार्ता : धरने के बाद कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से मुलाकात की और अपना मांग रखी. इस दौरान निदेशक ने मामले को लेकर सरकार स्तर पर बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.