ETV Bharat / city

मुनाफाखोरी की शिकायत पर जयपुर में बडी कार्रवाई, 55 हजार सर्जिकल मास्क, 975 फेस शील्ड, 12ऑक्सीमीटर, 4 ऑक्सीजन रेगुलेटर जब्त

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:22 PM IST

जयपुर में विधिक माप विज्ञान विभाग ने सोमवार को मुनाफाखोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें विभाग ने एक फर्म से 55 हजार सर्जिकल मास्क, 975 फेस शील्ड सहित ऑक्सीमीटर आदि जप्त किए है.

rajasthan latest news  jaipur latest news
मुनाफाखोरी की शिकायत पर जयपुर में बडी कार्रवाई

जयपुर. प्रदेश में विधिक माप विज्ञान विभाग ने मुनाफाखोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां विभाग कि ओर से एक फर्म से 55 हजार सर्जिकल मास्क, 975 फेस शील्ड सहित ऑक्सीमीटर आदि जप्त किए गए हैं. साथ ही विभाग ने करौली में भी मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई कर पेनाल्टी लगाई है.

बता दें कि विधिक माप विज्ञान विभाग को जयपुर शहर में जयंती बाजार स्थित फर्म सरीन सर्जिकल सप्लायर्स के बारे में मुनाफाखोरी करने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही थी. इसपर विभाग की टीम ने सोमवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधिक माप विज्ञान टीम को 3 प्लाई सर्जिकल मास्क के 55 हजार, फेस शील्ड के 975, ऑक्सीमीटर के 12 और ऑक्सीजन रेगुलेटर के 4 नग मिले हैं.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

इन सभी नगों के पैकेटों पर एमआरपी और निर्धारित सूचना का डिस्प्ले नहीं पाए जाने पर सभी सामग्री को जप्त कर लिया गया है. उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि करौली जिले में ऑक्सीमीटर और N-95 मास्क को बिना डिक्लेरेशन के बेचे जाने पर चार मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध कार्रवाई की है. इसके अलावा शासन सचिव ने बताया कि विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 38 निरीक्षण किए गए.

निरीक्षण के दौरान एमआरपी से अधिक कीमत लेने और पीसीआर नियम 2011 की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 32 हजार 500 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है. शासन सचिव ने बताया कि बाड़मेर जिले में महावीर ट्रेडिंग कंपनी बालोतरा की ओर से वनस्पति तेल को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेच रहा था. इस दौरान विभाग की ओर से 5 हजार की पेनाल्टी लगाई गई है.

जयपुर. प्रदेश में विधिक माप विज्ञान विभाग ने मुनाफाखोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां विभाग कि ओर से एक फर्म से 55 हजार सर्जिकल मास्क, 975 फेस शील्ड सहित ऑक्सीमीटर आदि जप्त किए गए हैं. साथ ही विभाग ने करौली में भी मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई कर पेनाल्टी लगाई है.

बता दें कि विधिक माप विज्ञान विभाग को जयपुर शहर में जयंती बाजार स्थित फर्म सरीन सर्जिकल सप्लायर्स के बारे में मुनाफाखोरी करने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही थी. इसपर विभाग की टीम ने सोमवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधिक माप विज्ञान टीम को 3 प्लाई सर्जिकल मास्क के 55 हजार, फेस शील्ड के 975, ऑक्सीमीटर के 12 और ऑक्सीजन रेगुलेटर के 4 नग मिले हैं.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

इन सभी नगों के पैकेटों पर एमआरपी और निर्धारित सूचना का डिस्प्ले नहीं पाए जाने पर सभी सामग्री को जप्त कर लिया गया है. उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि करौली जिले में ऑक्सीमीटर और N-95 मास्क को बिना डिक्लेरेशन के बेचे जाने पर चार मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध कार्रवाई की है. इसके अलावा शासन सचिव ने बताया कि विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 38 निरीक्षण किए गए.

निरीक्षण के दौरान एमआरपी से अधिक कीमत लेने और पीसीआर नियम 2011 की अवहेलना करने पर छह दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 32 हजार 500 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है. शासन सचिव ने बताया कि बाड़मेर जिले में महावीर ट्रेडिंग कंपनी बालोतरा की ओर से वनस्पति तेल को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेच रहा था. इस दौरान विभाग की ओर से 5 हजार की पेनाल्टी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.