जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को अमर जवान ज्योति पर 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना ने की. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गानों की प्रस्तुति दी गई.
जिसके बाद खाचरियावास और युवाओं के द्वारा एक सड़क सुरक्षा को लेकर साइकिल रैली भी निकाली गई, जिसके बाद खाचरियावास ने सभी बच्चों को हेलमेट देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है. साथ ही कहा कि सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलता है, सड़क सुरक्षा में घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाना और गाड़ी शराब पीकर नहीं चलाना यह हमारा सबसे बड़ा दायित्व भी है.
पढ़ेंः सांसद किरोड़ी ने राज्यसभा में उठाया टिड्डियों का मुद्दा, किसानों को मुआवजा देने की मांग
खाचरियावास ने कहा कि सरकार का मकसद नियमों का पालन करना है, प्रदेश में इंस्पेक्टर राज को खत्म करना चाहते हैं, साथ ही खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार वेलफेयर सरकार है. खचारियावास ने कहा कि मैं सभी से कहना चाहूंगा कि, सभी लोग नियम निभाए, क्योंकि जो लोग नियम निभाएंगे उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है. राजस्थान में जितने भी नियम कानून बने हैं. वह सड़क हादसों को रोकने के लिए बने हैं.