ETV Bharat / city

जयपुर: भोपालगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी डोटासरा को बधाई

गोविंद सिंह डोटासरा ने 29वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद प्रदेश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और अपने नए अध्यक्ष को बधाई दे रहे हैं. भोपालगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंच कर डोटासरा को बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से भी नए प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया.

bhopalgarh congress workers,  bhopalgarh congress workers congratulate govind singh dotasara,  govind singh dotasara,  congress workers congratulate govind singh dotasara,  jaipur news
भोपालगढ़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी डोटासरा को बधाई
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार को 29वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. महज 15 साल में एक प्रधान से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले डोटासरा विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अब राजस्थान कांग्रेस के नए चीफ बन गए हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा को ऐसे वक्त में पद मिला है जब कांग्रेस एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है. एक ओर सरकार बचाने के लिए संघर्ष चल रहा है तो दूसरी ओर संगठन को भी दोबारा खड़ा करने की जिम्मेदारी डोटासरा पर होगी.

पढ़ें: चुनौती का समय लेकिन हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा वापसी भी करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा

डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने पर भोपालगढ़ क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद जाखड़ की अगुवाई में जयपुर जाकर बधाई दी. डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने पर भोपालगढ़ क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. इस दौरान डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर पूर्व सांसद जाखड़ से क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की. क्षेत्र की कई समस्याओं से जाखड़ ने डोटासरा को अवगत करवाया. यह देखना दिलचस्प होगा कि डोटासरा मौजूदा राजनीतिक संकट से कैसे कांग्रेस को उबारने में मदद करते हैं. डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.

देखने को मिली नई परंपरा

इस बार प्रदेश कांग्रेस में पदभार ग्रहण की नई परंपरा भी देखने को मिली. गोविंद सिंह डोटासरा ने नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार खुद ही ग्रहण किया. जबकि कांग्रेस में यह परंपरा रही है कि निवर्तमान अध्यक्ष ही नए अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराकर अपनी जिम्मेदारियां नए अध्यक्ष को सौंपते हैं.

जयपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार को 29वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. महज 15 साल में एक प्रधान से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले डोटासरा विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अब राजस्थान कांग्रेस के नए चीफ बन गए हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा को ऐसे वक्त में पद मिला है जब कांग्रेस एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है. एक ओर सरकार बचाने के लिए संघर्ष चल रहा है तो दूसरी ओर संगठन को भी दोबारा खड़ा करने की जिम्मेदारी डोटासरा पर होगी.

पढ़ें: चुनौती का समय लेकिन हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा वापसी भी करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा

डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने पर भोपालगढ़ क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद जाखड़ की अगुवाई में जयपुर जाकर बधाई दी. डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने पर भोपालगढ़ क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. इस दौरान डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर पूर्व सांसद जाखड़ से क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की. क्षेत्र की कई समस्याओं से जाखड़ ने डोटासरा को अवगत करवाया. यह देखना दिलचस्प होगा कि डोटासरा मौजूदा राजनीतिक संकट से कैसे कांग्रेस को उबारने में मदद करते हैं. डोटासरा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.

देखने को मिली नई परंपरा

इस बार प्रदेश कांग्रेस में पदभार ग्रहण की नई परंपरा भी देखने को मिली. गोविंद सिंह डोटासरा ने नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार खुद ही ग्रहण किया. जबकि कांग्रेस में यह परंपरा रही है कि निवर्तमान अध्यक्ष ही नए अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराकर अपनी जिम्मेदारियां नए अध्यक्ष को सौंपते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.