भीलवाड़ा. शहर में रविवार देर शाम आग का तांडव देखने को मिला. भीलवाड़ा-चित्तौडगढ मार्ग पर डालडा फैक्ट्री के पास रूई से गद्दे बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.
आनन-फानन में फैक्ट्री में रखे माल को सड़क पर लाकर रखा गया. दमकल की गाडियां आग बुझाने में जुटी. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था. आग की सूचना पर एसडीएम ओम प्रभा और प्रतापनगर थाना प्रभारी भजन लाल भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: अज्ञात कारणों से सर्राफा दुकान में लगी आग
प्रतापनगर थाना प्रभारी भजन लाल ने कहा कि भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर डालडा फैक्ट्री के पास ही नबी अली की सिमरन फाइबरस एण्ड मेट्रेस नाम से रूई से गद्दा बनाने की फैक्ट्री है. जिसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. जिसमें हमने नगर परिषद को सूचना दी. नगर परिषद की चार दमकल आग बुझाने के काम में जुटी. आग के कारणों और नुकसान का पता नहीं लग पाया है.