जयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के युवाओं के लिए एक अनूठी पहल की गई है. युवा मोर्चा की ओर से वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी.
पढ़ें: IBPS भर्ती 2021 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम शुरू किया. इस वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम के जरिए युवाओं की प्रतिभा को निखारा जाएगा. युवाओं के अनुभव व्यक्तित्व विकसित करने की ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा का यह सराहनीय कदम है. पॉलिसी मेकिंग फॉर रिसर्च के लिए युवाओं को वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम करवाया जाएगा. इसके अलावा सोशल वर्क के लिए भी युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. मीडिया और सोशल मीडिया और पब्लिक स्पीकिंग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए भी यह अच्छा मौका है.
प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए एक तोहफा है और गूगल फॉर्म भरकर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस कोरोना काल में वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम युवाओं के लिए कारगर साबित होगा और रोजगार प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी ad.himanshudharma@gmail.com पर ले सकते हैं.