ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशखबरी, मादा भालू झुमरी ने बच्चे को दिया जन्म - नाहरगढ़ में भालु का जन्म

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब एक साल में 14 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. इसी बीच बायोलॉजिकल पार्क से एक अच्छी खबर आई है. भालु झुमरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में आए दिन हो रही जानवरों की मौत के बीच यह राहत की खबर है.

Nahargarh Biological Park Jaipur, Jaipur news
नाहरगढ़ में भालु का जन्म
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:42 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से काफी समय बाद खुशखबरी सामने आई है. नाहरगढ़ पार्क में अब एक और नया मेहमान आ गया है. मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है.

नाहरगढ़ में भालु का जन्म

नवजात बच्चे को लेकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park Jaipur) प्रशासन ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. भालू और बच्चे की विशेष देखभाल की जा रही है. भालू के बच्चा होने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक जैविक उद्यान में स्लॉथ बियर जोड़ा मादा झुमरी और नर शिंभू 3 साल से साथ-साथ रहवास कर रहे हैं. मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी देखभाल केयरटेकर और वन कर्मियों द्वारा की जा रही है.

बता दें कि नर भालू शिंभू को कनन पेंदरी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर से 26 मार्च 2017 को नाहरगढ़ जैविक उद्यान लाया गया था. नर भालू शिंभू की उम्र साढ़े 7 साल है. मादा भालू झुमरी को जयपुर जू से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाया गया था.

यह भी पढ़ें. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से फिर आई बुरी खबर...अब 'जुगनू' ने छोड़ा साथ

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लगातार हो रही बिग कैट्स की मौत (death of big cats in Nahargarh) के बाद अब एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले करीब 14 महीने में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 9 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. एक ओर जहां गुरुवार की सुबह फिर से नाहरगढ़ में पैंथर जुगनू की मौत से वन विभाग को आघात लगा तो वहीं अब भालू के बच्चा होने से खुशी भी हो रही है. भालू के बच्चा होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों ने भी वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से काफी समय बाद खुशखबरी सामने आई है. नाहरगढ़ पार्क में अब एक और नया मेहमान आ गया है. मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है.

नाहरगढ़ में भालु का जन्म

नवजात बच्चे को लेकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park Jaipur) प्रशासन ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. भालू और बच्चे की विशेष देखभाल की जा रही है. भालू के बच्चा होने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता के मुताबिक जैविक उद्यान में स्लॉथ बियर जोड़ा मादा झुमरी और नर शिंभू 3 साल से साथ-साथ रहवास कर रहे हैं. मादा भालू झुमरी ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी देखभाल केयरटेकर और वन कर्मियों द्वारा की जा रही है.

बता दें कि नर भालू शिंभू को कनन पेंदरी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर से 26 मार्च 2017 को नाहरगढ़ जैविक उद्यान लाया गया था. नर भालू शिंभू की उम्र साढ़े 7 साल है. मादा भालू झुमरी को जयपुर जू से नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाया गया था.

यह भी पढ़ें. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से फिर आई बुरी खबर...अब 'जुगनू' ने छोड़ा साथ

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लगातार हो रही बिग कैट्स की मौत (death of big cats in Nahargarh) के बाद अब एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले करीब 14 महीने में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में करीब 9 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. एक ओर जहां गुरुवार की सुबह फिर से नाहरगढ़ में पैंथर जुगनू की मौत से वन विभाग को आघात लगा तो वहीं अब भालू के बच्चा होने से खुशी भी हो रही है. भालू के बच्चा होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों ने भी वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.