जयपुर. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से पहले फिर आरसीए और खेल परिषद के बीच तकरार हो गई. इस दौरान खेल परिषद में स्टेडियम के वेस्ट ब्लॉक के गेट बंद कर दिया.
दरअसल खेल परिषद के कर्मचारियों ने स्टेडियम में लगाए गए बाउंसर पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. ये बाउंसर आरसीए और राजस्थान रॉयल्स की ओर लगाए गए हैं. मामले को लेकर खेल परिषद के कर्मचारियों ने रॉयल्स और आरसीए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के वेस्ट ब्लॉक के गेट ठीक मैच से पहले बंद कर दिया.
इसकी जानकारी होते ही आयोजकों में खलबली मच गई. हालांकि इसके बाद आरसीए और रॉयल्स प्रबंधन के कुछ अधिकारी खेल परिषद पहुंचे. काफी देर तक समझाइश के बाद खेल परिषद के कर्मचारी माने और स्टेडियम का गेट खोल दिया.
खेल परिषद के कर्मचारियों ने मांग की है कि उनका परमानेंट पास बनाए जाए. जिससे कि उन्हें स्टेडियम में आने जाने में उन्हें परेशानी ना हो. हालांकि माना यह भी जा रहा है कि खेल परिषद के कर्मचारियों को इस बार पास वितरित नहीं किए गए हैं. ऐसे में कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं. आज जो हंगामा हुआ उसे पास वितरण से जोड़कर भी देखा जा रहा है.