जयपुर. राजस्थान सरकार के राजकीय उपक्रम राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 3 ने लगातार 209 दिवस तक सुचारू विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए उत्पादन निगम की कोयला आधारित तापीय इकाईयों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आरके शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त कर विद्युतगृह के सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया कि निगम के कुशल अभियंताओं की देखरेख में बेहतर रखरखाव के कारण प्लांट की तृतीय इकाई ने 209 दिन तक अनवरत विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो कि राजस्थान सरकार की सरकारी कोयला आधारित तापीय इकाईयों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 250 मेगावाॅट क्षमता की तृतीय इकाई को 10 सितम्बर 2020 को ग्रिड से सिन्क्रोनाइज़ किया गया था और तभी से यह इकाई लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL : खेल-खेल में डिजिटल फंक्शन से चलाना सीखे वाहन, देखें कैसे काम करता है सिम्युलेटर
शर्मा ने बताया कि छबड़ा तापीय विद्युत गृह की इकाईयों के कुशल वार्षिक अनुरक्षण, रखरखाव और श्रेष्ठ संचालन के कारण इस कीर्तिमान को हासिल किया गया है. इससे पूर्व राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के कोटा थर्मल विद्युतगृह की 7वीं इकाई ने सितम्बर 2013 से मई 2014 के दौरान लगातार 208.31 दिन और सूरतगढ़ थर्मल विद्युतगृह की तृतीय इकाई ने अक्टूबर 2008 से मई 2009 के दौरान लगातार 208.09 दिन तक अनवरत विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया था. छबड़ा थर्मल विद्युतगृह की तृतीय इकाई से इस दौरान 11572 लाख यूनिट का 92.28 प्रतिषत प्लांट लोड फेक्टर पर विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया है.
छबड़ा थर्मल पाॅवर प्लांट के मुख्य अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि प्लांट की प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ इकाई अपनी पूर्ण क्षमता पर उत्पादन कर रही है एवं द्वितीय इकाई का वार्षिक अनुरक्षण किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में छबड़ा थर्मल की चारों इकाईयों ने 76.09 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर 6665 मिलियन यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया है.