जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. भाजपा के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है. बेनीवाल ने इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है.
-
जहां लोग न्याय की फरियाद लेकर जाते है वहां आज न्याय की उम्मीद छोड़कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है,सीएम @ashokgehlot51 जी आपके घर के बाहर यह वाक्या हुआ है अब आप देख लो जनता आपके राज में कितनी त्रस्त है !@RLPINDIAorg#जंगलराज_राजस्थान
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जहां लोग न्याय की फरियाद लेकर जाते है वहां आज न्याय की उम्मीद छोड़कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है,सीएम @ashokgehlot51 जी आपके घर के बाहर यह वाक्या हुआ है अब आप देख लो जनता आपके राज में कितनी त्रस्त है !@RLPINDIAorg#जंगलराज_राजस्थान
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 26, 2020जहां लोग न्याय की फरियाद लेकर जाते है वहां आज न्याय की उम्मीद छोड़कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है,सीएम @ashokgehlot51 जी आपके घर के बाहर यह वाक्या हुआ है अब आप देख लो जनता आपके राज में कितनी त्रस्त है !@RLPINDIAorg#जंगलराज_राजस्थान
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 26, 2020
हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि जहां लोग न्याय की फरियाद लेकर जाते हैं वहां न्याय की उम्मीद छोड़ कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके घर के बाहर ये वाकया हुआ है. अब आप देख लो जनता आपके राज में कितनी त्रस्त है.
पढ़ेंः सीएम आवास के बाहर व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर के रियांबड़ी निवासी चेनाराम ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि समय रहते इसकी जानकारी मिलने पर उसे बचा लिया गया और अब उसका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि चेनाराम खनन माफियाओं से परेशान थे और इस संबंध में उन्होंने नागौर पुलिस थानों में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परेशान होकर चेनाराम ने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया.