जयपुर. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में अवकाश रखने के मामले पर कटाक्ष किया है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के सत्ताधारी दल ने बीजेपी नेताओं को खुश रखने के लिए बजट सत्र में अकारण अवकाश रख दिया, जो यह इंगित कर रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं.
बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि विधानसभा में अवकाश वसुंधरा और गहलोत 20 साल से अधिक समय से आपसी गठजोड़ की कहानी को बयां कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस किसानों के संरक्षण की बात कह रही है. जबकि दूसरी तरफ नड्डा और बीजेपी नेताओं को खुश रखने के लिए सदन का अवकाश रख दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
सांसद ने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते अपराध से भय का माहौल है. बेनीवाल ने कहा राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है, ऐसे में उनको महापंचायत करने से पूर्व राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी और टोल मुक्त राजस्थान व कृषि के लिए मुफ्त बिजली देने का निर्णय लेने की जरूरत है.