जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और बंगाल के बीच रणजी मुकाबले में शुक्रवार को बंगाल ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 विकेट से हराया. मैच के हीरो रहे बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज, जिन्होंने 61 रनों की पारी खेली और अंत तक विकेट पर टिके रहे.
जीत के लिए 320 रनों का पीछा कर रही बंगाल की टीम मैच के चौथे यानी अंतिम दिन 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन मैच के शुरुआती स्पैल में ही श्रीवत्स गोस्वामी 21 रन बनाकर आउट हो गए. राजस्थान के तेज गेंदबाज तनवीर उल हक ने श्रीवत्स गोस्वामी को आउट किया.
पढ़ेंः जयपुर : कश्मीरी युवक की मौत, आपसी झगड़े में हुआ था घायल
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अर्णब नंदी 20 और आकाशदीप 22 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में बंगाल ने 8 विकेट 287 रनों पर गंवा दिए, लेकिन बल्लेबाजी का एक छोर थामे रखा ऑलराउंडर शाहबाज ने. साथ ही उनका साथ दिया मुकेश कुमार ने.
ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों ने जीत राजस्थान के हाथों से छीन ली. शाहबाज ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की अहम पारी खेली और बंगाल को जीत दिलाई है. अपने इस अर्ध शतकीय पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है.
पढ़ेंः Exclusive: विधानसभा सत्र में यह रहेगी भाजपा की रणनीति, सुनिए कटारिया की जुबानी...
इस मौके पर शाहबाज ने कहा कि बंगाल के अहम बल्लेबाज आउट हो चुके थे, तो ऐसे में पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. साथ ही उन्हें विश्वास था कि वह यह मैच जरूर जिताएंगे. शाहबाज को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में बेंगलुरु के लिए चुना गया है जिसे लेकर भी उन्होंने कहा कि विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी के साथ उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है.