जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और प्रदेश में हर दिन ढाई हजार से अधिक संक्रमित मामले अब सामने आने लगे हैं. वहीं अब सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए बेड की संख्या भी कम पड़ने लगी है.
ऐसे में चिकित्सा विभाग ने सभी निजी अस्पतालों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत अब 60 बेड वाले निजी अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा तो वहीं निजी अस्पतालों में बेड क्षमता के आधार पर कोरोना बेड आरक्षित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके तहत 80 बेड वाले निजी अस्पतालों को इस कैटेगरी में रखा गया है.
इसके तहत अब 60 या 60 से अधिक बेड वाले अस्पतालों में 30% बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. वहीं 100 से अधिक बेड क्षमता वाले अस्पतालों में 40% बेड कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं और साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि यह सभी निजी अस्पताल इन आरक्षित बेड पर सरकार की ओर से कोरोना इलाज को लेकर जो दरें निर्धारित की गई है. उसी के हिसाब से इलाज करेंगे.
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालात यह है कि अब प्रदेश में हर दिन 2 हजार 500 से अधिक संक्रमित मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं. साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 20 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है और हालात को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं.