जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में रीट परीक्षा मामले (REET Paper Leak Case 2021) में चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने कहा कि विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में 3 सदस्यों की समिति बनाई है. ये समिति 45 दिन में अपने सुझाव देगी. समिति भविष्य में होने वाली रीट परीक्षा को कैसे प्रभावी बनाएं और इससे जुड़े कानून को किस तरह से सख्त बनाया जाए? इस पर अपने सुझाव देगी. जिससे भविष्य में पेपर लीक या नकल की घटनाएं ना हों.
सदन में कल्ला ने यह भी कहा कि रीट परीक्षा मामले में हाई कोर्ट में रिट लग रही है. ऐसे में जो मामला कोर्ट में विचाराधीन होता है, नियम अनुसार सदन में उसकी चर्चा नहीं की जा सकती. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा से जुड़े साथी यदि प्रदेश में नकल गिरोह को रोकने के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो वे सरकार और इस समिति को अपना सुझाव दें. लेकिन इस मामले में जिस प्रकार हल्ला मचाया जा रहा है वो सही नहीं है. क्योंकि एसओजी अपना काम सही तरीके से कर रही है.
देशकाल परिस्थितियों के अनुसार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई : शिक्षा मंत्री कल्ला ने भाजपा की ओर से रीट परीक्षा की तिथियां बार-बार आगे बढ़ाने से जुड़े आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की स्थितियां बन रही थी उसी के मद्देनजर सरकार ने परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाया. कल्ला ने कहा देश काल और परिस्थिति के अनुसार ही सरकार निर्णय लेती है.
रीट परीक्षा लेवल वन में सिलेक्ट 15 हजार अभ्यर्थियों को दी जाएगी नियुक्ति : शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि रीट परीक्षा लेवल वन में किसी तरह का कोई पेपर आउट नहीं हुआ. ऐसे में उसके सफल 15,000 अभ्यर्थियों को निर्धारित मापदंड के अनुसार नियुक्तियां दी जाएंगी. वहीं रीट परीक्षा के लिए सरकार ने और पद बढ़ा दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. कल्ला ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें कि राज्य सरकार ने 3 साल में 1 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं. बचे हुए समय में 1 लाख कोर युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.
दूसरे प्रदेशों में पेपर लीक के चलते निरस्त हुई परीक्षाओं के मामले गिनाए : सदन में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हुए वह मामले भी रखे. साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों में समय-समय पर परीक्षा पेपर लीक होने की घटनाओं को रखते हुए उस दिशा में किए गए सरकारी प्रयासों को रखा. साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान में एसओजी के जरिए रीट पेपर परीक्षा लीक मामले में अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. कल्ला ने कहां 'मैं इससे पहले जब शिक्षा मंत्री था तब आठवीं का एक पेपर लीक हो गया था, तब मैंने विपक्ष की मांग पर अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे दिया था. तब भैरों सिंहजी ने कहा था कि इस मामले में सख्त नियम बनाओ तब मैंने उस समय सख्त नियम बनाया था'. अब हमारी सरकार और कड़े कानून बनाएगी ताकि इस प्रकार के गिरोह या गैंग की पेपर लीक करने की हिम्मत ना हो.