जयपुर. कोरोना महामारी के चलते अदालतों का काम काज ठप हो गया है. इसके चलते नए वकीलों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नए वकीलों को राहत दिलाने के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बीसीसीआई को पत्र लिखा है.
बीसीआर के चेयरमैन एस शाहिद हसन की ओर से भेजे पत्र में कहा गया कि इस समय कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन है और अदालतों में कामकाज नहीं हो रहा है. ऐसे में युवा वकीलों सहित ऐसे वकीलों को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाए. जिनकी वित्तीय हालत सही नहीं है. अधिकतर नए वकील रोजना अर्जित करते हैं और इन हालात में उनके लिए रोजमर्रा का खर्चा वहन करना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें : COVID- 19: भूखे मजदूरों के लिए आगे आया जयपुर विधिक सेवा प्राधिकरण
एडवोकेट भवन को बनाया जाए आइसोलेशन सेंटर
वहीं, राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर और जोधपुर स्थित एडवोकेट भवन को कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव भेजा है. पत्र में कहा गया कि एडवोकेट भवन में बीस कमरे और एक हॉल है. साथ ही भवन को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बदलने को लेकर पर्याप्त सुविधाएं भी मौजूद है.