ETV Bharat / city

Kidnapping Case in Jaipur: बैंककर्मी का अपहरण कर बदमाशों ने शरीर पर चुभाई पिन और पेन - जयपुर में बैंककर्मी का अपहरण

जयपुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला (Kidnapping Case in Jaipur) सामने आया है. बदमाशों ने युवती का अपहरण कर उसके शरीर पर पिन और पेन चुभाई. वहीं, जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के एक वकील को सलाह के नाम पर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

Jaipur Crime news
बजाज नगर पुलिस थाना जयपुर
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:07 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में बैंक में काम करने वाली एक युवती के अपहरण का मामला (Kidnapping Case in Jaipur) सामने आया है. बदमाशों ने युवती का अपहरण कर उसके शरीर पर पेन और पिन चुभाया. इस संबंध में पीड़िता ने बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने अब तक प्रकरण में जांच करना शुरू नहीं किया है.

पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह बैंक से काम खत्म कर मंगलवार शाम को घर लौट रही थी. इसी दौरान जयपुरिया अस्पताल के पीछे 9 अज्ञात लोग जिसमें 7 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं, उन्होंने पीड़िता को रोका. पीड़िता कुछ समझ पाती तब तक बदमाशों ने पीड़िता के चेहरे पर कुछ तरल पदार्थ फेंका और आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद बदमाश पीड़िता का अपहरण कर एक सुनसान जगह पर ले गए और पीड़िता के शरीर पर सेफ्टी पिन और पेन चुभाने लगे.

पढ़ें- ओसियां में महाराष्ट्र के पर्यटकों को लूटने का प्रयास, महिला चला रही थी कार... बदमाशों ने चलती कार पर किया सरियों से वार

इसके बाद बदमाश पीड़िता को वापस उसी स्थान पर छोड़कर फरार हो गए, जहां से पीड़िता का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने पीड़िता के शरीर पर कुछ नाम भी पेन से लिखे हैं. इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और बजाज नगर थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 146, 341, 354 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. हालांकि, प्रकरण में अब तक पुलिस ने अनुसंधान शुरू नहीं किया है जो पुलिस की कार्यशैली पर अनेक सवालिया निशान खड़े करता है.

वकील से साथ मारपीट का मामला: वहीं, जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के वकील को सलाह देने के नाम पर बुलाकर गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला (Rajasthan High Court lawyer assaulted) सामने आया है. आरोपियों ने वकील को कई जगहों पर वार कर घायल कर दिया. आरोपियों ने करीब 7 दांत तोड़ दिए और 4 जगहों से हड्डी फैक्चर हो गई. मारपीट के बाद आरोपियों ने वकील को बेहोश कर दिया और उसे फेंककर फरार हो गए. परिजनों ने वकीलो को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में बैंक में काम करने वाली एक युवती के अपहरण का मामला (Kidnapping Case in Jaipur) सामने आया है. बदमाशों ने युवती का अपहरण कर उसके शरीर पर पेन और पिन चुभाया. इस संबंध में पीड़िता ने बाजार नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने अब तक प्रकरण में जांच करना शुरू नहीं किया है.

पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह बैंक से काम खत्म कर मंगलवार शाम को घर लौट रही थी. इसी दौरान जयपुरिया अस्पताल के पीछे 9 अज्ञात लोग जिसमें 7 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं, उन्होंने पीड़िता को रोका. पीड़िता कुछ समझ पाती तब तक बदमाशों ने पीड़िता के चेहरे पर कुछ तरल पदार्थ फेंका और आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद बदमाश पीड़िता का अपहरण कर एक सुनसान जगह पर ले गए और पीड़िता के शरीर पर सेफ्टी पिन और पेन चुभाने लगे.

पढ़ें- ओसियां में महाराष्ट्र के पर्यटकों को लूटने का प्रयास, महिला चला रही थी कार... बदमाशों ने चलती कार पर किया सरियों से वार

इसके बाद बदमाश पीड़िता को वापस उसी स्थान पर छोड़कर फरार हो गए, जहां से पीड़िता का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने पीड़िता के शरीर पर कुछ नाम भी पेन से लिखे हैं. इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और बजाज नगर थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 146, 341, 354 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. हालांकि, प्रकरण में अब तक पुलिस ने अनुसंधान शुरू नहीं किया है जो पुलिस की कार्यशैली पर अनेक सवालिया निशान खड़े करता है.

वकील से साथ मारपीट का मामला: वहीं, जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के वकील को सलाह देने के नाम पर बुलाकर गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला (Rajasthan High Court lawyer assaulted) सामने आया है. आरोपियों ने वकील को कई जगहों पर वार कर घायल कर दिया. आरोपियों ने करीब 7 दांत तोड़ दिए और 4 जगहों से हड्डी फैक्चर हो गई. मारपीट के बाद आरोपियों ने वकील को बेहोश कर दिया और उसे फेंककर फरार हो गए. परिजनों ने वकीलो को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.