जयपुर. जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा है कि लोगों के पलायन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और किसी भी तरह के निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिया गया है. जो लोग पलायन कर रहे थे उनके लिए अलग-अलग जगहों पर शिविर लगा दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा कि अब लोगों के किसी भी तरह के पलायन पर रोक लगा दी गई है. राज्यों की सीमाएं भी सील कर दी गई है. जो लोग पलायन कर रहे थे उन्हें वहीं रोक दिया गया है. उनके लिए अलग-अलग जगह पर शिविर लगाकर वहां भोजन, मेडिकल और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.
जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि जयपुर में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री और दूध आदि की सप्लाई को लेकर फिर से समीक्षा की गई है और वहां और वाहन लगाए गए हैं, ताकि लोगों को खाद्य और अन्य सामान आसानी से उपलब्ध हो सके. प्रत्येक थाने में प्रभारी अधिकारी भी लगाए गए हैं जो हर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पढ़ें- COVID-19: किरोड़ी लाल मीणा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 1.11 करोड़ रुपए
बता दें कि पलायन करने वाले या दिहाड़ी महदूरों के लिए जयपुर में 16 सेंटर बनाए गए हैं जहां पलायन करने वाले लोगों को रखा जाएगा. पहले ये 8 सेंटर बनाए गए थे, लेकिन लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए सेन्टर भी नए बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर भी एक सेन्टर बनाया गया है.
जयपुर में यहां बनाये गए है सेन्टर-
- आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय आदर्श नगर जयपुर
- सीनियर सेकंडरी विद्यालय हरमाड़ा जयपुर
- सीनियर सेकंडरी विद्यालय पालड़ी मीणा जयपुर
- सीनियर सेकंडरी विद्यालय पानीपेच वाटर वर्क्स जयपुर
- सीनियर सेकंडरी विद्यालय गांधीनगर जयपुर
- बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय मालवीय नगर जयपुर
- सीनियर सेकंडरी विद्यालय मोती कटला सुभाष चौक जयपुर
- कमला बुधिया सीनियर सेकंडरी विद्यालय हीरापुरा 200 फीट बाईपास अजमेर रोड जयपुर
- गीता भवन बीस दुकान आदर्श नगर जयपुर
- हज हाउस रामगढ़ मोड़ जयपुर
- आनंदम जनउपयोगी भवन आरपीए के पास शास्त्री नगर जयपुर
- खोले के हनुमान जी की धर्मशाला दिल्ली रोड जयपुर
- सोडाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर
- आदर्श हितकारी ट्रस्ट आदर्श नगर जयपुर
- जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी जयपुर
- अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा आरपीए के पास शास्त्री नगर जयपुर