जयपुर. विधायक इंदिरा मीणा की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें निमोनिया है.
SMS अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी जांच करने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल ICU में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बीते कुछ समय से विधायक की तबीयत कुछ खराब चल रही थी और जब निमोनिया के लक्षण उनमें दिखाई दिए तो उनकी जांच कराई गई. जिसमें पता चला कि वे निमोनिया से ग्रसित हैं. ऐसे में उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
यह भी पढ़ें. कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद पूनिया वर्चुअल तरीके से संगठन की बैठकों में सक्रिय
हालांकि, एहतियात के तौर पर विधायक की कोरोना जांच भी करवाई गई है और विधायक मीणा की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें बताया यह भी जा रहा है कि उनका गनमैन और एक परिजन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में बीते कुछ समय से विधायक इंदिरा मीणा को सांस लेने में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.