ETV Bharat / city

बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध, माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर हुई मौत...लोगों ने किया थाने का घेराव

कॉलोनी के रास्ते से बजरी सप्लाई करने का विरोध करने पर बजरी माफियाओं ने एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा (Bajri mafia killed boy in Jaipur) दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बीच बचाव करने आया एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पूरे मामले की रिपोर्ट के लिए जब परिजन और कॉलोनीवासी थाने पहुंचे तो पुलिस अधिकारी के साथ बहस हो गई. पुलिस की नाराजगी लोगों के थाना घेरने को लेकर थी.

Bajri mafia killed boy in Jaipur
मौत के बाद थाने का घेराव
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 12:19 PM IST

जयपुर. राजधानी में बजरी माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है और विरोध करने वाले लोगों पर माफिया अपने वाहन चढ़ाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. बजरी माफियाओं ने एक बार फिर से अपने मंसूबों को पूरा करने की चाहत में एक युवक की जान ले ली (Bajri mafia killed boy in Jaipur) और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने देर रात थाने का घेराव भी किया.

ये पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है करधनी थाना इलाके के सरना डूंगर क्षेत्र में. कॉलोनी के रास्ते से बजरी सप्लाई करने का विरोध करने पर बजरी माफियाओं ने एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया (Bajri Mafia tractor mowed down young boy ). जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बीच बचाव करने आया एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध,

पढ़ें- बजरी माफिया के डंपर को रोकने का प्रयास कर रहे थे खनन अधिकारी, गाड़ी को टक्कर मारकर फरार... देखिए video

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम सरना डूंगर में आवासीय कॉलोनी के रास्ते दिन रात की जाने वाली बजरी सप्लाई को लेकर कॉलोनी वासियों ने विरोध किया. जिस पर बजरी माफियाओं ने विरोध कर रहे लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसके चलते सुरेश चौधरी नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई (Jaipur young boy opposed Illegal Gravel entry into the Colony) तो वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसका फायदा उठाकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.

जद्दोजहद के बाद लिखी गई रिपोर्ट, वीडियो आया सामने: घटनाक्रम के बाद गुस्साए कॉलोनी वासियों ने करधनी थाने का घेराव (Police Station Gherao against Illegal Gravel Mafia ) भी किया और देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे. इस बीच थानाधिकारी और पीड़ित जनों के बीच बहसबाजी भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस लोगों को समझाती और उलझती दिख रही है. लोगों के विरोध के बाद आखिरकार पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

भाई ने किया ट्रैक्टर का एक किलोमीटर तक पीछा: सुरेश को टक्कर मारता हुआ देखकर सुरेश के भाई कानाराम ने ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए एक किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान चालक तेजी से ट्रेक्टर दौड़ाता रहा और रास्ते में एक जगह गिरने से कानाराम के पैर में फ्रैक्चर हो गया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए लोग थाने पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही. पुलिस ने जब उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इस पर करधनी थानाप्रभारी बनवारी लाल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही लेकिन लोग वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. इस बीच पुलिस और धरना दे रहे लोगों में झड़प भी होती रही.

रंजिश के कारण हत्या करने का आरोप: पुलिस को दी रिपोर्ट में यह आरोप लगाए गए हैं कि मुकेश मीणा नाम के व्यक्ति से सुरेश की पिछले 15 दिन से रंजिश चल रही थी. आरोपी बजरी माफिया जो अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली और डम्पर चलाता है. आरोप है कि चार-पांच दिन पहले भी सुरेश ने जब कॉलोनी के रास्ते बजरी के परिवहन को लेकर विरोध किया था तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.

जयपुर. राजधानी में बजरी माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है और विरोध करने वाले लोगों पर माफिया अपने वाहन चढ़ाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. बजरी माफियाओं ने एक बार फिर से अपने मंसूबों को पूरा करने की चाहत में एक युवक की जान ले ली (Bajri mafia killed boy in Jaipur) और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने देर रात थाने का घेराव भी किया.

ये पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है करधनी थाना इलाके के सरना डूंगर क्षेत्र में. कॉलोनी के रास्ते से बजरी सप्लाई करने का विरोध करने पर बजरी माफियाओं ने एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया (Bajri Mafia tractor mowed down young boy ). जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बीच बचाव करने आया एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध,

पढ़ें- बजरी माफिया के डंपर को रोकने का प्रयास कर रहे थे खनन अधिकारी, गाड़ी को टक्कर मारकर फरार... देखिए video

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम सरना डूंगर में आवासीय कॉलोनी के रास्ते दिन रात की जाने वाली बजरी सप्लाई को लेकर कॉलोनी वासियों ने विरोध किया. जिस पर बजरी माफियाओं ने विरोध कर रहे लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसके चलते सुरेश चौधरी नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई (Jaipur young boy opposed Illegal Gravel entry into the Colony) तो वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसका फायदा उठाकर बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.

जद्दोजहद के बाद लिखी गई रिपोर्ट, वीडियो आया सामने: घटनाक्रम के बाद गुस्साए कॉलोनी वासियों ने करधनी थाने का घेराव (Police Station Gherao against Illegal Gravel Mafia ) भी किया और देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे. इस बीच थानाधिकारी और पीड़ित जनों के बीच बहसबाजी भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस लोगों को समझाती और उलझती दिख रही है. लोगों के विरोध के बाद आखिरकार पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

भाई ने किया ट्रैक्टर का एक किलोमीटर तक पीछा: सुरेश को टक्कर मारता हुआ देखकर सुरेश के भाई कानाराम ने ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए एक किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान चालक तेजी से ट्रेक्टर दौड़ाता रहा और रास्ते में एक जगह गिरने से कानाराम के पैर में फ्रैक्चर हो गया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए लोग थाने पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही. पुलिस ने जब उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इस पर करधनी थानाप्रभारी बनवारी लाल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही लेकिन लोग वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. इस बीच पुलिस और धरना दे रहे लोगों में झड़प भी होती रही.

रंजिश के कारण हत्या करने का आरोप: पुलिस को दी रिपोर्ट में यह आरोप लगाए गए हैं कि मुकेश मीणा नाम के व्यक्ति से सुरेश की पिछले 15 दिन से रंजिश चल रही थी. आरोपी बजरी माफिया जो अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली और डम्पर चलाता है. आरोप है कि चार-पांच दिन पहले भी सुरेश ने जब कॉलोनी के रास्ते बजरी के परिवहन को लेकर विरोध किया था तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.

Last Updated : Apr 12, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.