जयपुर. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है और सभी लोग इस लड़ाई में अपनी ओर से सहयोग दे रहे है. सामाजिक संस्थाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं.
इसी कड़ी में बागड़ा ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख का चेक दिया है. ये चेक राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागड़ा के नेतृत्व में दिया गया. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बागड़ा ब्राह्मण समाज के इस पहल का स्वागत किया.
जोशी ने कहा कि बागड़ा ब्राह्मण समाज प्राकृतिक आपदा और किसी भी प्रकार के राष्ट्रीय संकट के समय सदैव सहयोग की भूमिका निभाते आया है. साथ ही जनकल्याणकारी कार्यों में सहभागी रहा है.
प्रवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागड़ा की अपील पर राशि एकत्रित की गई. जिसमें मानव कल्याण के लिए समाज के सभी संगठन समितियों के पदाधिकारियों और भामाशाह ने आगे आकर स्वैच्छिक रूप से सहयोग किया. इस तरह से 11 लाख रुपए का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया.
पढ़ें: चिकित्सा मंत्री अपनी बात साबित करें, अन्यथा प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: शेखावत
इसके साथ ही समाज द्वारा क्षेत्रवार गठित कमेटियों एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं के सहयोग से विगत 32 दिनों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट, सूखा राशन दवाई वितरण का कार्य किया जा रहा है. जो लॉकडाउन तक जारी रहेगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रह्लाद प्रधान, कर्मचारी अधिकारी समिति के संस्थापक घनश्याम खाक्सा और जयपुर समिति के राकेश पतालिया सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे.