जयपुर. प्रदेश में रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर जंक्शन पर कोरोना की रोकथाम के लिए एक अच्छा प्रयास किया गया है. बता दें कि इस समय जयपुर जंक्शन से 27 ट्रेनों का संचालन हो रहा है तो वहीं रोजाना 18 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन भी हो रहा है. ऐसे में जंक्शन पर कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोरोना को रोकने के लिए जंक्शन पर एक मशीन लगाई है.
जिसके अंतर्गत यात्री अपने सामान को मात्र 10 रुपये में सैनिटाइज भी कर सकते हैं. साथ ही यह मशीन मंगलवार को जयपुर जंक्शन पर लगाई गई है. इस मशीन का उद्घाटन भी जयपुर मंडल के डीआरएम मंजूषा जैन की ओर से किया गया है. वहीं इस मशीन के अंतर्गत यात्री जंक्शन में जाने से पहले 10 रुपये में अपने सामान को सैनिटाइज भी करवा सकते हैं.
इसके साथ ही 50 रुपये के अंतर्गत यात्री अपने सामान को एक पन्नी से रैप भी करवा सकते हैं. साथ ही उनके सामान को 50 रुपये के अंतर्गत सैनिटाइज भी किया जाएगा. जिससे जयपुर जंक्शन के अंतर्गत यदि कोरोना वायरस नहीं फैल सके और उसको रोका जा सकता है. ऐसे में अब जयपुर जंक्शन के निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि भारतीय रेलवे कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
पढ़ें: स्पेशल: परिवहन विभाग में धूल फांक रहीं फाइलें, कागजोंं में चल रही योजना...मंत्री के आदेश भी हवा-हवाई
उसी कड़ी के अंतर्गत यह अनूठा प्रयोग जयपुर रेलवे जंक्शन पर किया गया है. जयप्रकाश ने बताया कि यहां पर यात्री मात्र 10 रुपये के अंतर्गत अपने बैग और सामान को सैनिटाइज करा सकते हैं. इसके साथ ही जयप्रकाश ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से एक और अनूठा प्रयास किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पेडल ऑपरेटर वाटर बूथ सिस्टम भी जयपुर जंक्शन पर लगाया जाएगा.
जिसका काम अभी जंक्शन पर चल रहा है और जल्द ही वह खत्म हो जाएगा. साथ ही जयप्रकाश ने कहा कि नए-नए प्रयोग के चलते यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार विभिन्न तरह के नए प्रयास भी किए जा रहे हैं.