जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान दिवंगत हुए लोगों के अस्थि कलश विसर्जन के लिए ना केवल राजनीतिक दल बल्कि सामाजिक संस्थाएं भी लगातार आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से दिवंगत समाज बंधुओं के अस्थि कलश विसर्जन के लिए जयपुर से हरिद्वार तक 4 बसें रवाना की गई.
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा और समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण बागड़ा ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डॉक्टर महेश जोशी और विधायक रामलाल ने समाज बंधुओं की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि बागड़ा समाज संकट के इस काल में देश सेवा के साथ ही समाज सेवा में भी जुटा है और अन्य समाजों को भी इससे सीख लेनी चाहिए.
पढ़ें- झालावाड़: भाजपा ने 2 बसों से 50 लोगों को अस्थि कलश के साथ भेजा हरिद्वार
वहीं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री बागड़ा ने बताया कि जयपुर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई इन बसों में कुल 32 अस्थि कलश के साथ 90 परिजनों को 4 बसों के जरिए हरिद्वार भेजा गया है. बागड़ा के अनुसार हरिद्वार आने-जाने रहने और खाने का समस्त खर्चा महासभा उठाएगी.