जयपुर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को राज्य सरकार जल्द लागू करने जा रही है और इसके लिए गहलोत सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है इस योजना को राज्य सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ समन्वय करके शुरू करेगी.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गहलोत सरकार प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना लागू करने जा रही है. राज्य सरकार ने इसे लागू करने की पूर्ण तैयारी भी कर ली है. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान इस योजना को लागू किया जा सकता है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार आयुष्मान भारत योजना को मौजूदा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ समन्वय करके शुरू किया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख तक कैशलेस बीमा कवर उपलब्ध करवाया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवार राज्य के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थानों में अपना इलाज करवा सकेंगे. जिसका 40 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार और 60 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार वहन करेगी.
दरअसल इस योजना को लागू करने से पहले राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच काफी मतभेद सामने आए थे लेकिन अब आखिरकार राज्य सरकार जनहित का हवाला देकर इसे लागू कर रही है. यकीनन आने वाले दिनों में इसका फायदा आम जनता को मिलने वाला है.