ETV Bharat / city

CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

महात्मा गांधी पुण्यतिथि के रूप में आज देश बलिदान दिवस मना रहा है. इस मौके पर राज्य सरकार भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. आज से राजस्थान में ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना के नए चरण की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इसके साथ ही वे कई केन्द्रों का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:37 AM IST

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है. प्रदेश में शहीद दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा लेंगे जिसमें प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक डॉ. एस.एन. सुब्बाराव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.

सीएम अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंन्स के माध्यम से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइल्डलाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर का शुभारम्भ करेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केन्द्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और दो मिनट का मौन रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन और पुस्तक वाचन भी किया जाएगा.

पढ़ें : राजस्थान-हरियाणा सीमा सहित सभी जगहों पर किसान आज रखेंगे एक दिन का उपवास

कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष शर्मा एवं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता जी.एस. बाफना कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द त्रिवेदी, वाइल्डलाइफ रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ. हेमसिंह गहलोत, महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के लिए गठित राज्य, जिला एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों के सदस्यगण भी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे.

आज से शुरू होगा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना का नया चरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 'आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा' योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. राजस्थान में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है.

पढ़ें : जेके लोन अस्पताल में खोज का विषय बना 3 महीने का बच्चा...खून का रंग सफेद, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी हाई

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है. सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा.

जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को आज शहीद दिवस के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है. प्रदेश में शहीद दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा लेंगे जिसमें प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक डॉ. एस.एन. सुब्बाराव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.

सीएम अशोक गहलोत आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंन्स के माध्यम से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइल्डलाइफ रिसर्च एण्ड कन्जर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर का शुभारम्भ करेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केन्द्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और दो मिनट का मौन रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन और पुस्तक वाचन भी किया जाएगा.

पढ़ें : राजस्थान-हरियाणा सीमा सहित सभी जगहों पर किसान आज रखेंगे एक दिन का उपवास

कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष शर्मा एवं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता जी.एस. बाफना कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द त्रिवेदी, वाइल्डलाइफ रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ. हेमसिंह गहलोत, महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के लिए गठित राज्य, जिला एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों के सदस्यगण भी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे.

आज से शुरू होगा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना का नया चरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 'आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा' योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. राजस्थान में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है.

पढ़ें : जेके लोन अस्पताल में खोज का विषय बना 3 महीने का बच्चा...खून का रंग सफेद, कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी हाई

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है. सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.