जयपुर. फ्रेशर आयुर्वेद चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को राजधानी जयपुर में आयुर्वेद चिकित्सकों ने पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
बता दें कि फ्रेशर आयुर्वेद चिकित्सक लंबे समय से सरकार की ओर से आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 450 पदों पर निकाली गई भर्ती का विरोध कर रहे हैं. इन आयुर्वेद चिकित्सकों का कहना है कि सरकार ने कुछ वर्ष पहले आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 450 पदों पर भर्ती निकाली थी. पहले ये भर्ती एग्जाम करवा कर की जानी थी. लेकिन, विभाग ने अब इन पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी कर ली है. ऐसे में इन आयुर्वेद चिकित्सकों ने एग्जाम के माध्यम से ही भर्ती करने की मांग राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के समक्ष रखी है, लेकिन आयुर्वेद चिकित्सकों की मांग अभी तक नहीं मानी गई है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों फ्रेशर आयुर्वेद चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सकों की ओर से एक रैली भी निकाली थी. वहीं, रविवार को इस आंदोलन की कड़ी में आयुर्वेद चिकित्सकों ने पकोड़े तल कर बेचे और कहा कि अगर ऐसे ही सरकार बिना एग्जाम के माध्यम से भर्तियां करेगी तो योग्य चिकित्सकों को ठेले लगाने पड़ेंगे.