लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिग्गज राजनीतिक नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे. 1990 के दशक में शुरू हुए राम मंदिर आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद् के नेता अशोक सिंघल, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और रामचंद्र दास जैसे कई नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
यह भी पढ़ें- Special: लॉकडाउन के बाद भी औद्योगिक इकाइयों में बिजली की खपत 'डाउन'
दरअसल, कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए शारीरिक दूरी अनिवार्य शर्तों में शामिल है. ऐसे में राम मंदिर के लिए आयोजित भूमि पूजन में लोग सीमित संख्या में शामिल होंगे. देश-विदेश में बैठे लोगों के लिए टीवी-इंटरनेट के माध्यम से प्रसारण के इंतजाम किए गए हैं.
मंदिर आंदोलन से जुड़े लाखों लोगों में कई आज वयोवृद्ध हो चुके हैं. सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति के मद्देनजर चुनिंदा लोग ही अयोध्या की भूमि पर मौजूद रहकर भूमि पूजन के साक्षी बनेंगे. ऐसे में आइये जानते हैं राम मंदिर से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में...
यह भी पढ़ें- Special: Corona के बीच अब मलेरिया और डेंगू से भी बढ़ा खतरा, संकट में डूंगरपुर के 101 गांवों की आबादी
पढ़ें बिंदुवार विवरण-
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1950 में उस समय आंदोलन शुरू हुआ, जब गोपाल सिंह विशारद ने कोर्ट में पहला टाइटल सूट दायर किया था, जिसमें 'अस्थान जन्मभूमि' में स्थापित मूर्तियों की पूजा करने का अधिकार मांगा गया था.
- इसके बाद निर्मोही अखाड़ा ने 1959 में तीसरा मुकदमा दायर किया. निर्मोही अखाड़ा ने स्थल को अपने कब्जे में लेने का दावा किया और खुद को उस स्थान का संरक्षक बताया, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था.
- 1984 में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी आंदोलन शुरू किया. विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन मुखिया अशोक सिंघल उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग की और मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चलाया.
- महंत अवैद्यनाथ भगवान राम जन्मभूमि आंदोलन के उन नेताओं में से एक थे, जिन्होंने आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महंत अवैद्यनाथ ने राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति की स्थापना की.
- बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता विनय कटियार ने राम जन्मभूमि आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने आंदोलन को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए भी काम किया.
- इस दौरान तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी द्वारा सोमनाथ से रथ यात्रा की शुरुआत की गई. कहा जाता है कि आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों की भावनाओं को भड़काया. इस आंदोलन को बेहद अहम माना जाता है. इसमें संघ और हजारों कार सेवकों ने भाग लिया था.
- राम मंदिर आंदोलन ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में गति प्राप्त की और देशभर में रथ यात्रा निकालने से अभियान को लोगों का भारी समर्थन मिला. 1991 में जब मुरली मनोहर जोशी ने भाजपा अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला और भगवान राम के जन्मस्थान को फिर हासिल करने के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाई.
- कल्याण सिंह, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने स्थल के चारों ओर 2.77 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर राम मंदिर निर्माण का संकल्प किया.
- राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे सबसे आगे थे और इस कारण उन्होंने पहले ही आंदोलन को समर्थन देने का एलान कर दिया था.
- भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थीं. आंदोलन के दौरान उन्होंने तीखे भाषण दिए, जिससे राम मंदिर आंदोलन को गति मिली. राम मंदिर अभियान में भाजपा, वीएचीपी और आरएसएस के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.