जयपुर. महाराष्ट्र में कांग्रेस को लेकर सोमवार को दिल्ली में आलाकमान की बैठक के बाद अविनाश पांडे आज मंगलवार को 11:40 बजे जयपुर पहुंचे. पांडे एयरपोर्ट से सीधे रिसोर्ट में जाएंगे जहां उनकी महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति और हाईकमान का जो भी मैसेज होगा उससे इन विधायकों को अवगत कराया जाएगा. वहीं महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर कुछ नहीं कहा और महाराष्ट्र में हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के विधायकों का जयपुर के रिसोर्ट में आज मंगलवार को पांचवा दिन है. 8 नवंबर को जब यह कांग्रेस विधायक जयपुर आए थे. उस समय कोई यह नहीं सोच रहा था की स्थितियां ऐसी होंगी. कांग्रेस के विधायक सरकार बनाने की सबसे अहम कड़ी होंगे. उस समय हर कोई यह सोच रहा था कि शिवसेना और भाजपा के गठबंधन के बीच कहीं ऐसा ना हो कि कांग्रेस के विधायक तोड़ लिए जाएं.
ये पढ़ेंः महाराष्ट्र में NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज तक का समय
कांग्रेस भले ही महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री ना दे, लेकिन यह बात तय है कि जो भी महाराष्ट्र में अब मुख्यमंत्री बनेगा उसे कांग्रेस की आवश्यकता होगी. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति अब राजस्थान के एक रिसोर्ट में आकर ठहर गई है. जहां वह तमाम महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक रुके हुए हैं. आज पांचवे दिन भी विधायक असमंजस की स्थिति में हैं. अभी तक उन्हें दिल्ली से सीधा जवाब नहीं मिला है कि कांग्रेस कब और किसे समर्थन देने जा रही है.
सोमवार को दिन भर अफवाहों का दौर रहा और कहा गया कि कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन दे दिया है. लेकिन कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने यह साफ कर दिया कि अभी कांग्रेस ने किसी को समर्थन नहीं दिया है. जिसके बाद महाराष्ट्र में एनसीपी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस एनसीपी को अपना समर्थन पत्र दे सकती है.