ETV Bharat / city

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर अवाना का बयान, कहा- सरकार को अस्थिर करने का किया जा रहा प्रयास - attack on bjp

कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि जनता के चुने हुए लोकतंत्र के प्रतिनिधि हैं, लेकिन जब जनता के बीच जाते हैं तो पूछा जाता है कि कितने में बिक रहे हो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए जोगिंदर सिंह अवाना नदबई से विधायक हैं.

avana said on purchase and sale of mlas
विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोले अवाना
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा तेज हो गई है. एसओजी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास को लेकर एफआईआर दर्ज करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोले अवाना

विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा पर कांग्रेस के 26 विधायक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कह रहे हैं कि प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए नेताओं के खरीद-फरोख्त का प्रयास हो रहा है. विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि जिस सूझबूझ के साथ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के साथ आस्था दिखाते हुए राज्यसभा में अपने कैंडिडेट को जिताया है वह काबिले तारीफ है. लेकिन एक बार फिर प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा की ओर से कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा सम

विधायक अवाना ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की सरकार है. हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी जब उनसे यह सवाल किया जाता है कि आप कितने में बिक रहे हो, तो तकलीफ होती है. ऐसी बातों पर लगाम लगनी चाहिए और जो लोग इस तरीके के काम में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार यह बात इसलिए उठा रहे हैं ताकि इस मामले का पटाक्षेप हो सके. एसओजी ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही मामला साफ हो जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा तेज हो गई है. एसओजी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास को लेकर एफआईआर दर्ज करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर बोले अवाना

विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चा पर कांग्रेस के 26 विधायक संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कह रहे हैं कि प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए नेताओं के खरीद-फरोख्त का प्रयास हो रहा है. विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि जिस सूझबूझ के साथ कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के साथ आस्था दिखाते हुए राज्यसभा में अपने कैंडिडेट को जिताया है वह काबिले तारीफ है. लेकिन एक बार फिर प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा की ओर से कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा सम

विधायक अवाना ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की सरकार है. हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी जब उनसे यह सवाल किया जाता है कि आप कितने में बिक रहे हो, तो तकलीफ होती है. ऐसी बातों पर लगाम लगनी चाहिए और जो लोग इस तरीके के काम में लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार-बार यह बात इसलिए उठा रहे हैं ताकि इस मामले का पटाक्षेप हो सके. एसओजी ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही मामला साफ हो जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.