ETV Bharat / city

भारत vs न्यूजीलैंड T20 मुकाबला: दर्शकों को मिलेगी एंट्री, टिकट दरों में 30 से 100 प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी

जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को होने वाले T-20 मैच (India vs New Zealand T20 match) को लेकर SMS स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई है. करीब 8 साल बाद जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा रहा है. इस मैच में दर्शकों को भी एंट्री भी मिल सकेगी.

India vs New Zealand T20 match
India vs New Zealand T20 match
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर. 17 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला (India vs New Zealand T20 match) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर खेला जाएगा. करीब 8 साल बाद किसी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा और इस मैच में दर्शकों को भी एंट्री मिल सकेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

पढ़ें. भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) पर खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दर्शक दीर्घा से लेकर मैदान और पिच को एक बार फिर से तैयार किया जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) खुद लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड T20 मुकाबला की तैयारी पूरी

दरअसल कोविड-19 संक्रमण के चलते खेल गतिविधियों और उनमें दर्शकों की एंट्री को बंद कर दिया गया था. ऐसे में 8 साल बाद हो रहे किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे और सरकार की ओर से दर्शकों के एंट्री को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है तो ऐसे में पूरी क्षमता के साथ क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकेंगे. इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 16 अक्टूबर वर्ष 2013 को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस मैच में विराट कोहली शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने SMS स्टेडियम का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बताया जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी मंगलवार देर शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा 2 या 3 दिन में भारतीय खिलाड़ियों का पहुंचना भी शुरू हो जाएगा. फिलहाल, न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और जैसे ही T-20 वर्ल्ड कप के परिणाम आएंगे उसके बाद ही न्यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंचेगी.

30 से 100 प्रतिशत की टिकट दरों में हो सकती है बढ़ोतरी

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि टी-20 मुकाबले के आयोजन के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैच के टिकटों की दरों में बढ़ोतरी की तैयारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कर ली गई है. इसके तहत तकरीबन 30 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी टिकट दरों में हो सकती है.

टिकटों की कीमतों को लेकर महेंद्र शर्मा का कहना है कि तकरीबन 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जयपुर में आयोजित हो रहा है तो ऐसे में इकोनॉमिकल कंडीशन देखते हुए टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है. शर्मा ने यह भी कहा कि दर्शकों की जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़े, इसका ख्याल भी रखा जाएगा. तैयारियों को लेकर महेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से किया गया है. जिसमें सभी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और जनप्रतिनिधि शामिल है.

जयपुर. 17 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला (India vs New Zealand T20 match) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर खेला जाएगा. करीब 8 साल बाद किसी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा और इस मैच में दर्शकों को भी एंट्री मिल सकेगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

पढ़ें. भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) पर खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दर्शक दीर्घा से लेकर मैदान और पिच को एक बार फिर से तैयार किया जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) खुद लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड T20 मुकाबला की तैयारी पूरी

दरअसल कोविड-19 संक्रमण के चलते खेल गतिविधियों और उनमें दर्शकों की एंट्री को बंद कर दिया गया था. ऐसे में 8 साल बाद हो रहे किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे और सरकार की ओर से दर्शकों के एंट्री को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है तो ऐसे में पूरी क्षमता के साथ क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक मैच का लुफ्त उठा सकेंगे. इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 16 अक्टूबर वर्ष 2013 को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस मैच में विराट कोहली शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने SMS स्टेडियम का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बताया जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी मंगलवार देर शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा 2 या 3 दिन में भारतीय खिलाड़ियों का पहुंचना भी शुरू हो जाएगा. फिलहाल, न्यूजीलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और जैसे ही T-20 वर्ल्ड कप के परिणाम आएंगे उसके बाद ही न्यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंचेगी.

30 से 100 प्रतिशत की टिकट दरों में हो सकती है बढ़ोतरी

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि टी-20 मुकाबले के आयोजन के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैच के टिकटों की दरों में बढ़ोतरी की तैयारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कर ली गई है. इसके तहत तकरीबन 30 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी टिकट दरों में हो सकती है.

टिकटों की कीमतों को लेकर महेंद्र शर्मा का कहना है कि तकरीबन 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जयपुर में आयोजित हो रहा है तो ऐसे में इकोनॉमिकल कंडीशन देखते हुए टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है. शर्मा ने यह भी कहा कि दर्शकों की जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़े, इसका ख्याल भी रखा जाएगा. तैयारियों को लेकर महेंद्र शर्मा ने बताया कि मैच के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से किया गया है. जिसमें सभी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और जनप्रतिनिधि शामिल है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.