जयपुर. राजधानी में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब हाइवे पर भी ट्रक चालकों पर हमला कर वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. इसकी एक बानगी एक बार फिर जयपुर के प्रतापनगर इलाके में देखने को मिली है. जहां एक ट्रक चालक के सीने में छुरा घोंपकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, देर रात प्रतापनगर के सेक्टर- 3 की तरफ से ट्रक गुजर रहा था. इसी दौरान पहले से वारदातों को अंजाम देने की धाक में बैठे बदमाश अपनी कार में सवार होकर आए. फिर ट्रक रुकवाकर अचानक चालक पर जानलेवा हमला कर दिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे. इसी बीच बदमाश ट्रक चालक को लहूलुहान स्थिति में ही छोड़कर उससे पर्स में रखी नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
इसके बाद खून से लथपथ ट्रक चालक प्रतापनगर पुलिस थाने पहुंचा और पूरी आपबीती पुलिस को बयां की. इसके बाद प्रतापनगर थाना पुलिस तुरत घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक की शिकायत पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.