जयपुर. एटीएस राजस्थान जयपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आर्म्स एक्ट लाइसेंस प्रकरण में इनामी अपराधी मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस टीम ने आरोपी मो. उस्मान को अजमेर से धर दबोचा. वहीं प्रकरण में अब तक 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एटीएस-एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया कि अनुसंधान के दौरान सूचना मिली कि ईनामी अपराधी मोहम्मद उस्मान की अजमेर के गेगल थाना इलाके में आने की संभावना है. जिस पर एटीएस राजस्थान ने एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर टीम को अजमेर रवाना किया. जहां इनामी अपराधी मोहम्मद उस्मान पुत्र वली मोहम्मद को धर दबोचा. अपराधी ने अपने पुत्र जुबेर के साथ मिलकर अवैध शस्त्र अनुज्ञापत्र बनवाने और उन पर मालवा बंदूक घर से बिना कोई आथोराइजेशन के भारी मात्रा में हथियार और कारतूस प्राप्त करने के आपराधिक मामले सामने आए है.
पढ़ें- नगर निकाय चुनाव से पहले वार्डों के परिसीमन का हुआ अंतिम प्रकाशन, लॉटरी में लगेंगे 15 से 20 दिन
अपराधी षडयंत्र कर लोगों से भारी भरकम राशि वसूलते हुए कूट रचित दस्तावेजों और मोहरों का प्रयोग कर लोगों को अस्थाई जम्मू कश्मीर का निवासी बताते हुये आर्म्स लाइसेंस बनवाये गये. जबकि इस संबंध में स्थानीय थानों पर कोई सत्यापन नहीं करवाया गया.
वहीं सिविल व्यक्तियों के अर्धसैनिक बलों में कार्यरत होना बताते हुये वर्दी में प्रतिरूपण कर लाइसेंस पुरानी तारीख में बनवाये और उन लाइसेंस पर मिलीभगत कर नियमों की अवहेलना करते हुए भारी तादात में हथियार बेचते थे. बता दें कि प्रकरण में अब तक 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 2 अभियुक्त न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है. जिनसे 1188 पूर्ण और प्रक्रियाधीन शस्त्र अनुज्ञापत्र और 67 हथियार जब्त किये गये है.